पीएम के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण
प्रयागराज ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को आगे बढ़ाते हुए रविवार, 11 जुलाई को उत्तर मध्य रेलवे में अनिमेष कुमार सिन्हा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, हिमांशु बदोनी मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज एवं अशोक सचदेव, प्रमुख संत, निरंकारी मिशन के नेतृत्व में ट्रैक मशीन ट्रेनिंग सेंटर, सूबेदारगंज प्रयागराज में परिसर की साफ-सफाई एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उत्तर मध्य रेलवे में क्लस्टर वृक्षारोपण का यह पहला प्रयोग था जिसके तहत जामुन, आम, आंवला , कटहल, नीम, शहतूत, इत्यादि के 125 से ज्यादा पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का आयोजन शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण प्रबंधक की तरफ से किया गया। कार्यक्रम में रेलवे के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रमुख रूप से अतुल सिंह, रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, संजय अस्थाना प्रधानाचार्य #IRTMTC शामिल हुए। संत निरंकारी मिशन की तरफ से 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।