December 21, 2023

सीआरबी ने किया पूर्वोत्तर रेलवे के रामघाट हाल्ट, कटरा और गोमतीनगर स्टेशनों का निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो: अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), रेलवे बोर्ड श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने 20 दिसंबर, 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के रामघाट हाल्ट, कटरा एवं गोमतीनगर स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे श्रीमती सौम्या माथुर, महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे शोभन चौधुरी, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एस.सी. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल रफीक अहमद अंसारी, मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर/प्रोजेक्ट आर.के. सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, सचिव/महाप्रबंधक आनन्द ऋषि श्रीवास्तव एवं लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा राजीव कुमार एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार तथा सभी ब्रांच अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के आरम्भ में, चेयररपरसन/रेलवे बोर्ड (सीआरबी) श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने रामघाट हाल्ट स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति एवं यात्री सुख सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अयोध्या परिक्षेत्र में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने पर जोर दिया, जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध हो।

श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने रामघाट हाल्ट स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाये जा रहे मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। स्टेशन नवनिर्मित मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स में यात्रियों की सुविधा के लिये टिकट विंडो, सामान्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं, खानपान स्टॉल, रिटायरिंग रूम, प्लेटफॉर्म सतह के अपग्रेडेशन एवं उच्चीकरण, पे एंड यूज प्रसाधन तथा सर्कुलेटिंग एरिया में बाउण्ड्री वाल का निर्माण एवं प्लेटफार्म पर आरसीसी बाउण्ड्री वाल को देखा। अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रामघाट हाल्ट स्टेशन का विकास ₹8.02 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

फोटो परिचय: कटरा स्टेशन का निरीक्षण करती हुई सीआरबी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा, साथ में महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी।

निरीक्षण के अगले चरण में अध्यक्ष/रेलवे बोर्ड ने कटरा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होनें स्टेशन मास्टर कार्यालय, पैनल रूम, स्टेशन के नये प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, पी. पी. शेल्टर, नये प्रसाधन का निर्माण तथा पुराने प्रसाधन का नवीनीकरण, 40,000 लीटर क्षमता के वाटर हेड टैंक का निर्माण, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रतीक्षालय का सौन्दर्यीकरण, बैठने की व्यवस्था बेंच, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, वाटर बूथ, प्रर्याप्त प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर तय समय सीमा के अन्दर पूरी गुणवत्ता के साथ पुरा करने हेतु निर्देशित किया।

इसके पश्चात उन्होंने गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोमतीनगर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों ने गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास की कार्य योजना के सन्दर्भ में कार्य की वास्तविक स्थिति से अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड को अवगत कराया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन सम्बन्धी निमार्णाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिये।

फोटो परिचय(ऊपर): रामघाट हाल्ट स्टेशन का निरीक्षण करती हुई सीआरबी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा, साथ में महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी।

फोटो परिचय: गोमती नगर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करती हुई सीआरबी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा, साथ में महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी। (जैसे आदमी के मरने के बाद तेरहवीं करना पड़ता है, ठीक इसी प्रकार प्रत्येक रेलमंत्री और सीआरबी का गोमतीनगर स्टेशन पर जाना आवश्यक है, भले ही बीसों साल में आजतक यह स्टेशन बनकर तैयार नहीं हो पाया, मगर कर्मकांड होते रहना चाहिए!)