पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विभिन्न पदों के लिए की गईं 3438 भर्तियां
गोरखपुर ब्यूरो: भारतीय रेल पर कर्मचारी रिक्तियों को पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित चयन मानदंडों के अनुरूप भरा जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कारखाना सहायक, पुल सहायक, सवारी माल डिब्बा सहायक, भंडार डिपो सहायक, लोको शेड डीजल सहायक, विद्युत परिचालन सहायक, कांटा वाला सहायक, दूरसंचार सहायक, रेल पथ सहायक, गाड़ी प्रकाश एवं वातानुकूलन सहायक, गाड़ी प्रकाश एवं वातानुकूलन सहायक कारखाना, विद्युत कर्षण सहायक, कार्य सहायक, चिकित्सालय सहायक एवं रेल पथ अनुरक्षण सहायकों की 3438 भर्तियां की गई हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे पर भर्ती किए गए 3438 अभ्यर्थियों में कारखाना सहायकों के 34 पद मार्डन कोच फैक्ट्री, रायबरेली के लिए, 135 पद यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर के लिए, 46 पद यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर के लिए, पुल सहायकों के 10 पद पुल कारखाना, गोरखपुर छावनी के लिए, 16 पद उप मुख्य इंजीनियर/पुल, गोरखपुर के लिए, सवारी माल डिब्बा सहायकों के 40 पद वाराणसी मंडल के लिए आवंटित किए गए हैं।
इसी प्रकार 110 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 201 पद लखनऊ मंडल के लिए, भंडार डिपो सहायकों के 56 पद गोरखपुर भंडार डिपो के लिए, 33 पद इज्जतनगर भंडार डिपो के लिए, 8 पद लखनऊ एवं गोंडा भंडार डिपो के लिए, 3 पद मार्डन कोच फैक्ट्री, रायबरेली के लिए, लोको शेड (डीजल) सहायकों के 20 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 60 पद लखनऊ मंडल के लिए दिए गए हैं।
परिचालन (विद्युत) सहायकों के 17 पद वाराणसी मंडल के लिए, 5 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 9 पद लखनऊ मंडल के लिए, कांटा वाला सहायकों के 100 पद वाराणसी मंडल के लिए, 132 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 75 पद लखनऊ मंडल के लिए, सिगनल एवं दूर संचार सहायकों के 138 पद वाराणसी मंडल के लिए, 111 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 214 पद लखनऊ मंडल के लिए, 3 पद आरडीएसओ/लखनऊ के लिए, 34 पद सिगनल कारखाना, गोरखपुर छावनी के लिए आवंटित हुए हैं।
रेल पथ सहायकों के 76 पद मुख्यालय के लिए, गाड़ी प्रकाश एवं वातानुकूलन सहायकों के 38 पद वाराणसी मंडल के लिए, 20 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 66 पद लखनऊ मंडल के लिए, 12 पद आरडीएसओ के लिए, गाड़ी प्रकाश एवं वातानुकूलन (कारखाना) सहायकों के 15 पद वाराणसी मंडल के लिए, 3 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 24 पद लखनऊ मंडल के लिए, 5 पद मार्डन कोच फैक्ट्री, रायबरेली के लिए, 32 पद यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर के लिए, 19 पद यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर के लिए वितरित किए गए हैं।
विद्युत कर्षण सहायकों के 44 पद वाराणसी मंडल के लिए, 24 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 27 पद लखनऊ मंडल के लिए, कार्य सहायकों के 42 पद वाराणसी मंडल के लिए, 72 पद उप मुख्य इंजीनियर/गोरखपुर क्षेत्र के लिए, 35 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 43 पद लखनऊ मंडल के लिए, 9 पद आरडीएसओ/लखनऊ के लिए, 7 पद मार्डन कोच फैक्ट्री के लिए दिए गए हैं।
चिकित्सालय सहायकों के 6 पद वाराणसी मंडल के लिए, 3 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 6 पद लखनऊ मंडल के लिए, 22 पद ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर के लिए, रेल पथ अनुरक्षक ग्रेड-४ के 398 पद वाराणसी मंडल के लिए, 249 पद इज्जतनगर मंडल के लिए, 525 पद लखनऊ मंडल के लिए तथा 6 पद मार्डन कोच फैक्ट्री, रायबरेली के लिए आवंटित किए गए हैं।
उपरोक्त पदों के लिए चयनित 3438 अभ्यर्थियों की पदस्थापना हेतु नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है।