ग्वालियर-श्योपुर कलां आमान परिवर्तन हेतु रायरू स्टेशन पर लॉजिक ऑल्टरेशन का कार्य संपन्न

प्रयागराज ब्यूरो: मंडल रेल प्रबंधक/झांसी आशुतोष के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (समन्वय) अमित गोयल एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (एमएल) विष्णु गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार 11.05.23 को समय 14:25 से 15:30 बजे तक का ट्रैफिक ब्लाक लेते हुए रायरू स्टेशन पर संस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बड़े परिवर्तन करते हुए, संरक्षा की दृष्टि से अधिक सुदृढ़ बनाया गया।

परिवर्तन के बाद रायरू नॉन-इंटरलॉकिंग की प्रमुख विशेषताएं:

  • गेज कोन्वेर्जन लाइन के लिए मौजूदा होल्डिंग रेल लाइन क्रमांक 1 तथा 6 का विस्तार।
  • वर्तमान रूट की संख्या 254 से बढ़कर 337 हुई।
  • बदलाव के बाद संशोधित लोड की आवश्यकता हेतु वर्तमान बैटरी बैंकअप के साथ 300AH क्षमता का एक अतिरिक्त बैटरी बैंकअप।
  • 2 टर्न आउट्स के संस्थापन के साथ पॉइंट मशीन की संख्या 53 से बढ़कर 57 हुई।
  • जी से लाइन में 8 नए सिग्नल का संस्थापन।
  • ट्रैक सर्किट की संख्या 108 से बढ़कर 124 हुई।

उक्त बदलाव इंटरलॉकिंग सिस्टम को अत्याधुनिक बनाते हैं, जिससे सिग्नल प्रणाली यात्री संरक्षा की दृष्टि से और भी भरोसेमंद एवं टिकाऊ हो गयी है।

इस अवसर पर सहायक मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता आदित्य कमल एवं रोनित मीना, यातायात निरीक्षक जी एस राठौर, संचालन निरीक्षक डी पी सिंह एवं सुरेश कुमार उपस्थित रहे।