February 25, 2023

झांसी-कानपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य संपन्न: झांसी मंडल की ऐतिहासिक उपलब्धि

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से भीमसेन रेलखंड का कार्य संपन्न

सीआरएस द्वारा मलासा-लालपुर-पामां रेलखंड के मध्य नई दोहरीकृत रेल लाइन का निरीक्षण

प्रयागराज ब्यूरो: रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा 21 फरवरी को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत मलासा-लालपुर-पामां के मध्य नवनिर्मित 17.96 किमी रेलखंड पर नई दोहरीकृत रेल लाइन सहित सभी संस्थापनाओं का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही झांसी-कानपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ओएचई, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशंस तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली से उक्त रेलखंड के पर सभी प्रकार की नई संस्थापनाओं की परख भी की।

निरीक्षण के पश्चात संबंधित नव-स्थापित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा की अधिक गति से स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख की गई। इस दौरान संरक्षा संबंधी संस्थापनाओं को सघन निरीक्षण कर परखा गया।

सीआरएस की अनुमति के बाद, यह नव दोहरीकृत रेल खंड एवं स्टेशन भवन यात्री गाड़ियों तथा मालगाड़ी के सुरक्षित संचालन हेतु उपलब्ध होगा। इस दूसरी लाइन के प्रारंभ होने से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर रेलखंड पर गाड़ियों के संचालन में सुगमता आएगी, गति मिलेगी तथा समय पालन में वृद्धि होगी।

झांसी मंडल के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत तथा मलासा-लालपुर-पामां 17.96 किमी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा होते ही 205.86 किमी का यह रेलखंड सीआरएस की अनुमति मिलते ही रेल यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, ईडी/आरवीएनएल अनुराग, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, मुख्य परियोजना प्रबंधक के. के. तलरेजा सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है झांसी मंडल के झांसी-कानपुर दोहरीकरण की शुरुआत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पारीछा खंड (24.08 किमी) अगस्त-18, परौना-एट-भुआ (27.05 किमी) मार्च-19, नंदखास-चिरगांव-पारीछा (19.08 किमी) जनवरी-20, सरसोकी-आटा-ऊसरगांव (17.59 किमी) मार्च-20, भुआ-उरई-सरसोकी (17.22 किमी) मार्च-21, चौंराह-पुखरायां-मलासा (19.14 किमी) सितंबर-21, नंदखास-मोठ-एरिच रोड- परौना (32.05 किमी) दिसम्बर-21, पामां-रसूलपुर गोगामऊ-भीमसेन (17.24 किमी) जुलाई-22, ऊसरगांव-कालपी-चौंराह (13.59 किमी) नवंबर-22 में हुई तथा मलासा-लालपुर-पामां (17.96 किमी) का आज रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया।

ललितपुर रेलवे स्टेशन तथा आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण

प्रयागराज ब्यूरो: मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशुतोष द्वारा शुक्रवार, 24 फरवरी को झांसी मंडल के ललितपुर स्टेशन का दौरा किया गया। ललितपुर स्टेशन के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किए जाने हेतु डीआरएम द्वारा स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम सहित अन्य शाखा अधिकारियों द्वारा स्टेशन बिल्डिंग के फसाड के सुन्दरीकरण कार्य पर समीक्षा की, जिसमें स्टेशन भवन को नए प्रकार की फसाड़ लाइटिंग से सजावट की व्यवस्था शामिल की गई है।

सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के क्रम में, क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया में टॉयलेट का निर्माण के साथ-साथ एक सुंदर फव्वारे का संस्थापन कार्य कराने की योजना बनाई गई है।

इसके अतिरिक्त पोर्टिको का निर्माण, सेल्फी पॉइंट का संस्थापन, गाड़ियों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को आरामदायक अहसास हेतु प्रतीक्षालय में नए एवं आरामदायक फर्नीचर की उपलब्धता, पर्दे से सजावट आदि के साथ, प्रतीक्षालय का उच्चीकरण तथा नए बड़े आधुनिक सुविधायुक्त रिजर्व लाउंज के निर्माण की योजना बनाई गई है।

उक्त सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशन पर एक अतिरिक्त पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया। स्टेशन पर सुविधाओं के दृष्टिकोण से नए ट्रू-कलर एलईडी कोच कम ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से रेलगाड़ियों के आवागमन की सूचना का प्रसारण किया जाएगा।

पानी के पीने हेतु वाटर-बूथ को और भी सुविधाजनक तथा सुन्दरीकृत किया जाएगा। दिव्यांगजन हेतु उपलब्ध टॉयलेट की बेहतर करते हुए और सुविधाजनक बनाया जाएगा। स्टेशन पर आने-जाने हेतु अलग-अलग मार्ग बनाए जाएंगे।

डीआरएम ने इस मौके पर रेलवे आवासीय कॉलोनी का भी निरीक्षण किया तथा बेहतरी हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों   के साथ सम्पूर्ण सौंदर्यीकरण और उच्चीकरण तथा विकास कार्य की समीक्षा की।

ज्ञातव्य है कि “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 30 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है, उनमें ललितपुर स्टेशन भी शामिल है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम आशुतोष ने स्टेशन पर बनी नई बिल्डिंग का भी जायजा लिया।मीडिया से बातचीत में देवगढ़ आरओबी के रेलवे कार्य को 15 मार्च तक पूरा करने के बारे में बताया।

इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति डी. पी. गर्ग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितिन गुप्ता एवं वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) कपिल गोयल, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

सोनागिर का निरीक्षण

प्रयागराज ब्यूरो: मंडल रेल प्रबंधक/झांसी आशुतोष द्वारा सोनागिर में होने वाले जैन मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने हुए 22 फरवरी को सोनागिर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। दि. 07 मार्च से 15 मार्च तक सोनागिर में होने वाले जैन मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। डीआरएम द्वारा श्रद्धालुओं को रेलवे परिक्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन और सर्कुलेटिंग क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर अपर क्लास वेटिंग रूम, द्वितीय श्रेणी वेटिंग रूम, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, दोनों प्लेटफोर्म, नई बन रही स्टेशन बिल्डिंग के साथ यात्री शेड, साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, प्रकाश की उचित व्यवस्था हेतु   व्यापक दृष्टिकोण से स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांग टॉयलेट के साथ रिटायरिंग रूम (विश्रामालय) और यात्री प्रतीक्षालय को भी देखा।

डीआरएम ने स्टेशन पर वाटर बूथ में पानी की सुनिश्चितता, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ उचित साफ-सफाई हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने मेला शुरू होने से पहले सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ स्टेशन और स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने स्टेशन पर तीसरी लाइन के चल रहे कार्य को ध्यान में रखते हुए सभी यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितिन गुप्ता एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) कपिल गोयल, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।