बानमोर-मुरैना नव विद्युतिकृत एवं तिहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण और गति परीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो: प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे सतीश कोठारी द्वारा 20.01.23 को झांसी मंडल के बानमोर-मुरैना रेलखंड पर तीसरी लाइन के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन, ओएचई सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परख की गई।
सांक स्टेशन स्थित ट्रैक्शन सब-स्टेशन (कर्षण उप केंद्र) का भी सघन जायजा लिया। सभी संस्थापनों की कार्य गुणवत्ता की परख के बाद उक्त रेलखंड पर निरीक्षण विशेष गाडी से 120 किमी प्रतिघंटे से अधिक की गति से विद्युत इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से आए अधिकारियों के साथ झाँसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) मयंक शांडिल्य सहित अन्य अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहे।
निरीक्षण से पूर्णतः संतुष्ट होने पर उक्त रेलखंड गाड़ियों के संचालन हेतु उपलब्ध हो जाएगा, जिससे गाड़ियों के पारगमन को अधिक सुगमता तथा गति मिल सकेगी।