छतरपुर स्टेशन पर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा 06.01.23 को छतरपुर रेलवे स्टेशन में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में रेलवे के लगभग 25 कर्मचारियों ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान कोहरे के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा सतर्कतापूर्वक गाड़ी संचालन के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक बताया गया।
इसके अलावा उपस्थित कर्मचारियों को डिस्कनेक्शन/रिकनेक्शन मेमो के महत्व, पटरी मरम्मत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, प्वाइंट एंड क्रॉसिंग की समुचित माप, निरीक्षण तथा गेट संचालन के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकरी दी गई।
सेफ्टी सेमिनार में विनय कुमार उप स्टेशन प्रबंधक / छतरपुर, राजकुमार टीआई/छतरपुर, करुणा शंकर सीएलआई/बाँदा, मान सिंह मीना स्टेशन प्रबंधक / खजुराहो, एडीईई (टीआरडी) प्रद्युम्न देवलिया ललितपुर, श्रीनाथ गौरव एसएसई सिग्नल, एसएसई/पी-वे राजीव कुमार छतरपुर एसएसई/टीडी सालीग्राम निरंजन, संरक्षा सलाहकार नीलू कुमार एवं सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
मिशन जीरो स्क्रैप की ओर अग्रसर झांसी मंडल
झांसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 31.12.2022 तक स्क्रैप सामग्री का निस्तारण कर ₹31.76 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया है। वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक कुल लगभग 6500 मीट्रिक टन स्क्रैप सामग्री का निस्तारण कर झांसी मंडल ने मिशन जीरो स्क्रैप की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है।
आशुतोष, मंडल रेल प्रबंधक, झांसी ने सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन सहित प्रोत्साहित करते हुए और भी बेहतर प्रदर्शन करने हेतु पिछले वित्त वर्ष से भी अधिक स्क्रैप सामग्री के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए हैं।
विद्युत लोको शेड, झांसी में राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन
मंडल कार्यालय झांसी के विभिन्न विभागों और शेडों द्वारा प्रत्येक माह राजभाषा विभाग के समन्वय से एक विभागीय राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दि.6.1.23 को विद्युत लोको शेड, झांसी के नए सभागृह में राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
राजभाषा प्रदर्शनी में शेड द्वारा हिंदी में किए जा रहे विभिन्न कार्यों को उत्कृष्ट ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (विद्युत शेड) आर आर लाजरस, मंडल बिजली इंजीनियर, विद्युत शेड शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी केशव त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।