October 30, 2022

मैकेनिकल इंटरलॉकिंग से पूर्णतः मुक्त हुआ झांसी मंडल और उत्तर मध्य रेलवे

भरुआ सुमेरपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन कार्य संपन्न 

प्रयागराज ब्यूरो: झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे के खैरार-भीमसेन रेल खंड के मध्य भरुआ सुमेरपुर स्टेशन पर इकहरी लाइन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन कार्य 28 अक्टूबर को पूरा कर लिया गया। झांसी मंडल का यह स्टेशन मैकेनिकल इंटरलॉकिंग युक्त अंतिम स्टेशन था, जिसको अब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से युक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही झांसी मंडल अब पूर्णतः मैकेनिकल इंटरलॉकिंग से मुक्त हो गया है।

भरुआ सुमेरपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन और मौजूदा इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिग्नलिंग (उत्तर मध्य रेलवे का अंतिम स्टेशन) को हिताची मेक के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को स्टैंडर्ड-II इंटरलॉकिंग के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली सिग्नलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली है, जिसके प्रयोग से लीवर खींचकर लाइन बदलने वाली प्रथा अब समाप्त हो गई है। इसके साथ ही मैनपॉवर की भी बचत हुई है। अब यह कार्य एक केंद्रीयकृत बिल्डिंग से बटन दबाकर कर लिया जाता है।

पुराने इलेक्ट्रो-मैकेनिकल इंस्टॉलेशन के बदले में नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन ट्रेन ऑपरेशन में संरक्षा की दृष्टि से एक महत्वपूर्व उपलब्धि है। उक्त संस्थापन के साथ झांसी मंडल सहित उत्तर मध्य रेलवे भी पूर्णतः मैकेनिकल इंटरलॉकिंग से मुक्त हो गया है।

हाल ही में मंडल रेल प्रबंधक/झांसी आशुतोष के मार्गदर्शन में झांसी मंडल ने 100% विद्युतीकृत मंडल की उपलब्धि हासिल की है। इसी क्रम में यह उपलब्धि मंडल के निरंतर अवसंरचनात्मक विकास का उदाहरण है।

उक्त संस्थापन में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम सहित पूरी सिग्नल एवं टेलिकॉम टीम द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।

#Bharuasumerpur #Electronic #Interlocking #DRMJhs #GMNCR #NorthCentralRailway #IndianRailways