महाप्रबंधक ने किया पूर्वोत्तर रेलवे की पत्रिका ‘ईषान’ के नये संस्करण का विमोचन
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने 26 अक्टूबर, 2022 को महाप्रबंधक कक्ष में पूर्वोत्तर रेलवे जनसम्पर्क द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक समाचार पत्रिका ‘ईषान’ के नये संस्करण का विमोचन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डी.के.सिंह, महाप्रबंधक के सचिव डी.के. खरे, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एवं समाचार पत्रिका के प्रधान सम्पादक पंकज कुमार सिंह एवं उप महाप्रबंधक/सामान्य के.सी.सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि त्रैमासिक समाचार पत्रिका ‘ईषान’ का नया संस्करण जो कि एक नये एवं आकर्षक स्वरूप में प्रकाशित किया गया है। इसके लिए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि पत्रिका में काफी पठनीय सामग्री है जो रेल कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी है।
महाप्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि पत्रिका में मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को समाहित किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि खेल-कूद कालम में अखिल भारतीय रेलवे क्रिकेट पुरुष चैम्पियनशिप एवं अखिल भारतीय रेलवे महिला एवं पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन, 48वीं उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट सुपरलीग कबड्डी चैम्पियनशिप में स्वर्णिम उपलब्धियों तथा उदीयमान पहलवान गौरव बालियान का किर्गिस्तान में आयोजित अंडर 23 एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में उपलब्धियों को सम्मिलित किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सेवित पर्यटन स्थलों को भी जोड़ा गया है तथा रेल में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए रेल क्विज भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पत्रिका में पूर्वोत्तर रेलवे पर तैनात होेने वाले नवागत वरिष्ठ अधिकारियों का फोटो के साथ उनका परिचय भी दिया गया है।
फोटो परिचय: ‘ईषान’ पत्रिका के नये संस्करण का विमोचन करते महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण।