October 24, 2022

महाप्रबंधक द्वारा आरपीएफ/जीआरपी को सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश

यात्रीगण लावारिस चीजों को न छुयें, उनमें विस्फोटक हो सकता है, लावारिस सामान दिखने पर इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपी या अन्य किसी रेलकर्मी को दें!

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल की देखरेख में दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस एवं अन्य रेलकर्मियों द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं।

रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा निरंतर अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे प्लेटफार्म, उपरिगामी पुल, आरक्षण केंद्र, टिकट बुकिंग हाल, यात्री प्रतीक्षालय, क्लाक रूम आदि स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस एवं राजकीय रेलवे पुलिस से समन्वय स्थापित कर स्टेशनों, प्लेटफार्मों तथा सरकुलेटिंग एरिया एवं आने-जाने वाली गाड़ियों में सघन जांच की जा रही है।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त रेलकर्मियों को लगाया गया है। रेलकर्मियों द्वारा उद्घोषणा कक्ष से समय-समय पर उद्घोषणा कराई जा रही है कि यात्रीगण लावारिस सामानों को न छुयें, क्योंकि उसमें विस्फोटक हो सकता है। लावारिस सामान दिखने पर इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस या अन्य किसी रेलकर्मी को दें।

उद्घोषणा प्रणाली एवं लाउड हेलर के माध्यम से उद्घोषणा कराकर एवं स्टेशनों तथा गाड़ियों में पैम्फलेट बांटकर यात्री सम्बन्धी अपराध के प्रति यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों की सघन जांच कराकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि महिला कोचों में पुरुष यात्री यात्रा न करें। अकेली यात्रा कर रही महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘मेरी सहेली’ टीम को विशेष रूप से लगाया गया है।

सभी महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे – माइक्रोवेव टावर, आपरेटिंग कंट्रोल, डीजल फ्यूल प्वाइंट, पानी की टंकी, आरआरआई केबिन, विद्युत उपकेन्द्र आदि स्थानों की निगरानी कराई जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के स्वान दस्ता द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर जांच कराई जा रही है।

इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी औचक जांच कर यात्रियों के सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की जा रही है।

फोटो परिचय(ऊपर): प्लेटफार्म पर सुरक्षा बंदोबस्त का निरीक्षण करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी।

फोटो परिचय: प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के स्वान दस्ता द्वारा की जा रही जांच।