October 20, 2022

15 दिसंबर को होगा सभी जोनल रेलों पर पेंशन अदालत का आयोजन

31 अक्टूबर, 2022 के बाद प्राप्त आवेदनों/प्रतिवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा

गोरखपुर ब्यूरो: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतीय रेल पर पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन संबंधी परिवादों के त्वरित निस्तारण हेतु 15 दिसंबर, 2022 पेंशन दिवस के अवसर पर पेंशन अदालत-2022 का आयोजन किया जाएगा।

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे पर भी 15 दिसंबर, 2022 को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। सभी पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर जिस कार्यालय से समापक भुगतान प्राप्त किए थे, उस कार्यालय में अपनी पेंशन संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु 31 अक्टूबर, 2022 तक निम्नलिखित विवरण के साथ अपना प्रतिवेदन जमा करा दें-

पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर अपने प्रतिवेदन में आवेदक/आवेदिका का नाम, भूतपूर्व कर्मचारी का नाम/पदनाम/कार्यस्थल, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति/मृत्यु तिथि, बैंक विवरण में खाता संख्या, आईएफएससी कोड और बैंक का नाम, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पेंशन संबंधी दावे का विवरण एवं अन्य विवरण तथा आवेदन पत्र पर अपने हस्ताक्षर एवं पत्र व्यवहार के पूरे पते के साथ जमा करेंगे।

ध्यान रहे कि 31 अक्टूबर, 2022 के बाद प्राप्त आवेदनों/प्रतिवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

मुख्यालय स्तर पर पेंशन अदालत रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में 15 दिसंबर, 2022 को आयोजित होगी।

उपरोक्त संबंधी विस्तृत सूचना रेलवे की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है।

#PensionAdalat_2022 #NERailway