वैगन लदान और थ्रूपुट में उल्लेखनीय प्रदर्शन
प्रयागराज ब्यूरो: झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा माल लदान एवं राजस्व अर्जन के साथ राजस्व में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसके अंतर्गत मंडल द्वरा वैगन लदान में जून 2022 के दौरान प्रतिदिन 449 वैगन लोड किए गए।
पिछले वर्ष इसी दौरान प्रतिदिन औसतन 425 वैगन लदान था। इस दौरान दि. 27.06.22 को 666 वैगन लोड किए गए, यह एक दिन का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। पिछला श्रेष्ठ प्रदर्शन 666 वैगन दि. 07.06.22 को रिकॉर्ड किया गया था।
इसी प्रकार मंडल द्वारा जून 2022 में विभिन्न वस्तुओं का 0.77 मीट्रिक टन का माल लदान किया गया, जो कि जून 2020 में 0.71 मीट्रिक टन दर्ज किया गया था।
झांसी मंडल द्वारा जून माह में प्रतिदिन औसतन 9037 वैगन का थ्रूपुट (मंडल से वैगनों का आदान प्रदान) किया गया, जबकि पिछले वर्ष जून माह में 7025 वैगन के मुकाबले 28.6 प्रतिशत ज्यादा है।