सीआरबी ने किया “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” आइकाॅनिक सप्ताह का शुभारम्भ
नई दिल्ली: विनय कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड ने 18 जुलाई, 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाले “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 18 से 23 जुलाई, 2022 तक मनाए जा रहे “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” आइकाॅनिक सप्ताह का शुभारम्भ रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा किया।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े भारतीय रेल के 75 रेलवे स्टेशनों को इस महोत्सव हेतु नामित किया गया है।
रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में आयोजित इस केंद्रीय समारोह में सीआरबी श्री त्रिपाठी ने आइकाॅनिक सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के निरंतर संघर्ष एवं बलिदान का प्रतिफल है।
इस समारोह में भारतीय रेल के सभी महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधकों सहित सभी वरिष्ठ रेल अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।