April 29, 2022

14वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला एवं पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं संरक्षक, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ अनुपम शर्मा ने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में 27 से 30 अप्रैल, 2022 तक पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित 14वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला एवं पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता 2021-22 का शुभारम्भ किया।

14वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला एवं पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि रेलवे स्पोर्ट्स द्वारा 14वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला एवं पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व पूर्वोत्तर रेलवे को सौपा गया है।

उन्होंने कहा कि आज 27 अप्रैल, 2022 को पुरुष वर्ग में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे के अतिरिक्त उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, रेलवे बोर्ड तथा रेलवे सुरक्षा बल की टीमें एवं महिला वर्ग में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे के अतिरिक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलव, दक्षिण मध्य रेलवे तथा उत्तर रेलवे की टीमें भाग लेने के लिए उपस्थित हुई हैं।

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से युक्त टीमें उच्चस्तरीय हैंडबाल खेल का प्रदर्शन करेंगी, जिससे पूर्वांचल के हैंडबाल प्रेमियों को अच्छे खेल देखने तथा उदीयमान खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय रेलवे हैंडवाल टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन मैच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम के बीच खेला गया। पूर्वोत्तर रेलवे ने अपनी तेज तर्रार खिलाड़ियों की बदौलत यह मैच 21-10 से जीत लिया। पूर्वोत्तर रेलवे की टीम की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनिका एवं ममता ने 5-5 गोल कर जीत में अपना सराहनीय योगदान दिया।

पुरुष वर्ग में रेलवे बोर्ड एवं बनारस लोकोमोटिव वर्क्स की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17-4 से यह मैच जीत लिया। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स की जीत में मनदीप ने 5 गोल का योगदान दिया। देर शाम महिला वर्ग में दक्षिण मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे तथा पुरुष वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर पश्चिम रेलवे, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स एवं पश्चिम रेलवे, रेलवे बार्ड एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच मैच खेला जा रहा है।

इसके पूर्व, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि महाप्रबंधक को प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी तथा स्वागत संबोधन किया। संचालन नरसा के आसिफ जहीर ने किया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष/नरसा योगेश मोहन, सभी विभाग प्रमुख, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, सचिव/हैंडबाल के. सी. सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।

केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन की ‘दस्तक’ योजना

कमजोर वर्ग की महिलाओं को सेनिटरी पैड का वितरण

गोरखपुर ब्यूरो: केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन, रेलवे बोर्ड द्वारा समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए ‘दस्तक’ योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अनुपालन में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती भारती शर्मा के निर्देशानुसार संगठन की सदस्याओं ने 27 अप्रैल, 2022 को स्लम क्षेत्रों में सेनिटरी पैड का वितरण किया और उसके उपयोग, स्वच्छता तथा निस्तारण के बारे में महिलाओं को जानकारी दी।

इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती सुनीता मिश्रा, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना राय एवं समिति की सभी कार्यकारी सदस्यायें उपस्थित थीं।

ज्ञातव्य है कि केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन, रेलवे बोर्ड द्वारा कमजोर वर्ग के क्षेत्रों में महिलाओं हेतु पर्यावरण के अनुकूल कम मूल्य के सेनिटरी पैड के वितरण एवं इच्छुक महिलाओं तथा रेलयात्रियों को लाभ-हानि रहित मूल्य पर सेनिटरी पैड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘दस्तक’ योजना बनाई गई है।