उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में 67वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन
झांसी मंडल को मिली सर्वोत्तम मंडल शील्ड, मंडल के 31 अधिकारी और कर्मचारी भी हुए सम्मानित
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रांगण में 67वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यकम का शुभारंभ महाप्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे की सांस्कृतिक टीम द्वारा लोकनृत्यों से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले झांसी मंडल के 31 अधिकारीयों और कर्मचारियों को महाप्रबंधक के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा 66वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार से सम्मानित रेल कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल-वितरण भी किए गए, जिनमें झांसी से विष्णुकांत तिवारी उप विसमुलेधि/निर्माण, सीएमएलआर कारखाना एवं वैगन मरम्मत कारखाना, झांसी, शशिकांत त्रिपाठी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/समन्वय, गौरव उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर शामिल हैं।
अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने सभी उपस्थितों एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले रेल कर्मियों, अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि “मैं आप सब का इस अवसर पर हार्दिक अभिनंदन करता हूँ तथा तमाम विषमताओं के बावजूद उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किए गए रिकॉर्ड उपलब्धियों के लिए आप सभी को बधाई देता हूँ।”
उन्होंने आगे कहा कि निःसंदेह हम सभी रेलकर्मियों को भारतीय रेल की 169 वर्षों की गरिमामयी विकास यात्रा पर अत्यंत गर्व है। इन वर्षों में रेलवे ने समय के साथ कदमताल करते हुए एक लम्बी एवं सुखद यात्रा तय की है। हर प्रकार की नई तकनीक द्वारा अपने को अद्यतन किया है तथा माल परिवहन एवं यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय मुकाम हासिल किया है। भारतीय रेल को प्रगति के इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए हमारे सभी कर्मठ रेलकर्मियों ने हर परिस्थिति में अतुलनीय तथा अथक योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि उ.म.रे. के सभी रेलकर्मियों द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु आज इस वार्षिक रेल समारोह के अवसर पर हम अपने कर्मठ तथा प्रतिबद्ध कर्मियों को उनके द्वारा निष्पादित उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत करने हेतु एकत्रित हुए हैं। सभी पुरस्कृत रेलकर्मियों से यह अपेक्षा है कि भविष्य में इनके कार्य-निष्पादन एवं प्रयासों में और भी निखार आएगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन सम्मानित रेल कर्मियों से इनके अन्य सहकर्मी भी प्रेरित होंगे तथा अपने कार्य-क्षेत्र में उच्चतर सोपान प्राप्त करने हेतु प्रयास करेंगे।
कर्मचारी कल्याण एवं मानव संसाधन प्रबंधन के पहलुओं का जिक्र करते हुए महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में सुधार को ध्यान में रखते हुए विगत वर्ष 24,462 रेलकर्मियों को उनके कार्य-क्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। गत वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न माध्यमों (सीपीग्राम, निवारण, एमपी/वीआईपी/रेलवे बोर्ड) से प्राप्त कुल 1279 शिकायतों का समाधान किया गया। इस प्रकार कुल प्राप्त शिकायतों का 96.73% निपटारा किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के दौरान सेलेक्शन, सूटेबिलिटी एवं ट्रेड टेस्ट के द्वारा कुल 8211 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान 523 रेलकर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। रेलकर्मियों के बेहतर उपचार के लिए 48 निजी अस्पतालों से अनुबंध किया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक/झांसी आशुतोष ने सर्वोत्तम मंडल शील्ड सहित विभिन्न शील्डों को प्राप्त किया। झांसी मंडल को सर्वोत्तम मंडल शील्ड, सर्वोत्तम मंडल लेखा शील्ड, स्टेशन साफ-सफाई शील्ड – खजुराहो स्टेशन, रनिंग रूम शील्ड – झांसी मंडल, ट्रैकशन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड, बेस्ट कोचिंग रेक कप, परिचालन विभाग दक्षता शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, स्थापना कार्यों में सर्वोत्तम मंडल शील्ड, सिग्नल दक्षता शील्ड, भंडार दक्षता शील्ड – सामान्य भण्डार डिपो, झांसी प्राप्त हुई हैं। इसके अतिरिक्त झांसी क्षेत्र को सर्वोत्तम कारखाना शील्ड – सिथौली कारखाना, ग्वालियर, सर्वश्रेष्ठ कारखाना राजभाषा शील्ड – सिथौली कारखाना, कारखाना दक्षता शील्ड – सीएमएलआर कारखाना झांसी।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सहित सभी प्रधान विभाग प्रमुख, तीनों मंडलों – प्रयागराज, झांसी एवं आगरा – के मंडल रेल प्रबंधक, कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं मुख्यालय तथा मंडलों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।