April 5, 2022

चूरा पोस्त का मामला बना उत्तर रेलवे आरपीएफ के गले की हड्डी

ब्यूरो प्रमुख/लुधियाना/एनआर

आरपीएफ/लुधियाना पर भारी मात्रा में पकड़े गए नशीले पदार्थ को गायब करने के आरोप हैं। इस मामले को स्थानीय मीडिया ने भी जोरदार ढ़ंग से उठाया है।

खबर है कि आरोपी आरपीएफ कर्मी सीनियर डीएससी/फिरोजपुर के कमाऊ पूत हैं, इसीलिए वह हर तरह से जांच को प्रभावित करने में लगे हैं।

आरपीएफ सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीनियर डीएससी, फिरोजपुर जांच के नाम पर सच्चाई को दबाने और मुख्यालय एवं बोर्ड के उच्च आरपीएफ अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि मामले को झूठलाने के लिए उक्त चूरा पोस्त नामक नशीला पदार्थ पकड़ने वाले सिपाहियों पर झूठ बोलने का दबाव बनाया जा रहा है।

उनका कहना है कि इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए और निष्पक्ष जांच के लिए आवश्यक है कि सीनियर डीएससी की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उन्हें अविलंब यहां से अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।

क्रमशः मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।