January 8, 2022

12107/08 एलटीटी-लखनऊ सुपरफास्ट का विस्तार अब सीतापुर तक

लखनऊ जंक्शन के बजाय अब यह ट्रेन ऐशबाग से होकर जाएगी सीतापुर

गोरखपुर ब्यूरो: क्षेत्रीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12107/12108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं. त्रिसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सीतापुर जंक्शन तक करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – लखनऊ जं. त्रिसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सीतापुर जंक्शन तक 8 जनवरी 2022 से तथा 12108 लखनऊ जं-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस 9 जनवरी 2022 से सीतापुर जंक्शन से चलाई जाएगी।

12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जंक्शन त्रिसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग से 15.50 बजे, मोहिबुल्लापुर से 16.06 बजे तथा सिधौली से 16.44 बजे प्रस्थान कर सीतापुर जं. 17.40 बजे पहुंचेगी।

12108 सीतापुर जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को सीतापुर जं. से 20.30 प्रस्थान कर सिधौली से 21.10 बजे, मोहिबुल्लापुर से 21.52 बजे तथा ऐशबाग से 22.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 21.50 बजे पहुंचेगी।

सीतापुर तक मार्ग विस्तार के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ जं. नहीं जाएगी। इसके स्थान पर यह गाड़ी ऐशबाग जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस एवं ऐशबाग के बीच गाड़ी का ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा। इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा।