December 12, 2021

भारत गौरव ट्रेन: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा स्टेक होल्डर्स/टूर आपरेटर्स के साथ बैठक का आयोजन

फोटो परिचय (ऊपर): वाणिज्य विभाग में स्टेक होल्डर्स/टूर आपरेटर्स के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सुधीर चन्द्र प्रसाद।

गोरखपुर ब्यूरो: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुधीर चन्द प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार, 9 दिसंबर, 2021 को पीसीसीएम कार्यालय के प्रगति कक्ष में स्टेक होल्डर्स/टूर आपरेटर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारत गौरव गाड़ियों के संचालन के सम्बन्ध में नीतिगत बिन्दुओं पर चर्चा हुई तथा इससे सभी को अवगत कराया गया।

बैठक में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्टेक होल्डर्स एवं टूर आपरेटर्स को पालिसी के विभिन्न पहलुओं जैसे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं चार्ज, फिक्स्ड/वैरियेवल हॉलेज चार्जज, राइट टू यूज एवं स्टैब्लिंग चार्ज इत्यादि पर प्रकाश डाला गया।

क्षेत्रीय रेलों पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री विपणन की अध्यक्षता में गठित समिति एवं उसके कार्यों तथा कस्टमर सपोर्ट यूनिट द्वारा सेवा प्रदाताओं को दी जाने वाली सुविधा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में भारत गौरव ट्रेन के सम्बन्ध में पैम्फलेट का भी वितरण किया गया। भारत गौरव ट्रेनें भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों को भारत की गौरवशाली, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत का दर्शन कराने के उद्देश्य से चलाने का निर्णय लिया गया हेै।

भारतीय रेल द्वारा इस ट्रेनों को मेल/एक्सप्रेस के समान प्राथमिकता दी जाएगी। सेवा प्रदाता की मांग पर उपलब्धता के आधार पर शयनयान एवं वातानुकूलित कोचों का आवंटन किया जाएगा। सेवा प्रदाता किराये की संरचना तय करने हेतु स्वतंत्र होगा तथा उन्हें ट्रेन की ब्रांडिंग एवं कोच में विज्ञापन प्रदर्षित करने का भी अधिकार होगा।

क्षेत्रीय स्तर पर इसका नोडल अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री विपणन को नामित किया गया है। जोनल स्तर पर सेवा प्रदाताओं को विभिन्न सुविधायें एवं जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु “ग्राहक सेवा इकाई” का गठन किया गया है।

इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण एवं पालिसी www.indianrailways.gov.in के “भारत गौरव ट्रेन” टैब पर उपलबध है।

स्टेक होल्डर्स/टूर आपरेटर्स को शीघ्रातिशीघ्र भारत गौरव पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर आगे का कार्य करने के लिए अनुरोध किया गया। उपस्थित सेवा प्रदाताओं ने कहा कि पालिसी को काफी हद तक समझ लिया गया है तथा इसका गहन अध्ययन करने के बाद उनके द्वारा सकारात्मक कदम उठाया जाएगा।

बैठक में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री विपणन राधेश्याम, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफएम अनिल कुमार, मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर/कोचिंग रामेन मलिक, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री विपणन धीरेंद्र कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/दावा संजीव सेठ तथा स्टेक होल्डर्स एवं टूर आपरेटर्स की तरफ से जय शिवशंकर तीर्थयात्रा कंपनी के वीरेंद्र चतुर्वेदी एवं कैलाश चन्द, प्रकाश रोड लाइंस एवं भुमल धुवानी सेवा के विनोद कुमार पांडेय, ए.आर.इंटरप्राइजेज के नागेंद्र सिंह, राधे ठाकुर कंस्ट्रक्शन के गोपाल सिंह एवं मेसर्स चन्द्रमौलि मिश्रा के चन्द्रमौलि मिश्र उपस्थित थे।

#NERailway #PCCM #IndianRailways #BharatGauravTrains