December 2, 2021

मंडल रेल प्रबंधक प्रबंधक द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक/झांसी आशुतोष द्वारा एक दिसंबर को ग्वालियर स्टेशन का वृहद स्तर पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीआरएम आशुतोष ने ग्वालियर स्टेशन पर सभी टॉयलेट्स में सफाई व्यवस्था, यात्री आरक्षण कार्यालय, टिकट निरीक्षक कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षित लाउंज, पूर्व सर्कुलेटिंग एरिया तथा वाहन पार्किंग व्यवस्था, कर्मचारी विश्राम गृह सहित अन्य यात्री सुविधाओं का सघन निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

स्टेशन निरीक्षण के पश्चात डीआरएम ने हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा खिलाड़ियों के हितार्थ किए जा रहे अन्य कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक सुधार एवं शीघ्र अतिशीघ्र एस्ट्रोटर्फ बिछाने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

ग्वालियर स्टेशन के निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ग्वालियर से सोनी स्टेशन के मध्य टावर वैगन के माध्यम से विभिन्न इंस्टालेशन तथा ओएचई का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अमित गोयल आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

झांसी मंडल के 20 रेलकर्मी सेवानिवृत्त

झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेल से 20 रेल कर्मचारी 30 नवंबर 2021 को सेवानिवृत हुए। कोविड की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर मंडल कार्यालय में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित नहीं किया गया। सेवानिवृत्त हुए संबंधित समस्त कर्मचारियों को मंडल कार्यालय में बिना बुलाए समस्त प्रपत्रों को तैयार कर अंतिम भुगतान ₹9,67,32,097/- एनईएफटी के माध्यम से किया गया है तथा पीपीओ की प्रति सहित समस्त प्रपत्र संबंधित कल्याण निरीक्षकों के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।