सभी रेल अधिकारी/कर्मचारी “जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करें” -विनय कुमार त्रिपाठी, GM/NER
गोरखपुर ब्यूरो: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “सत्यनिष्ठा” की शपथ दिलायी। इस अवसर पर उन्होंने सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा पट का विमोचन भी किया।
महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, न तो रिश्वत लेने और न ही देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने, जनहित में कार्य करने, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने तथा भ्रष्टाचार की किसी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देने” की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने विश्वास व्यक्त किया कि देष की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहना चाहिए तथा उन्हें सदैव ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिेए और भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में जांच एजेंसियों का साथ देना चाहिेए।
सभी विभाग प्रमुखों, उत्पादन इकाईयों, कारखानों एवं इज्जतनगर, लखनऊ तथा वाराणसी मंडलों में मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा करायी गयी।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन सतर्कता विभाग द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इंटर कालेज, गोरखपुर में बच्चों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यांत्रिक ए. पी. पांडेय, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/विद्युत सागर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी. मिश्रा तथा शिक्षकों की उपस्थिति में “स्वतंत्र भारत-75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर विद्यार्थियों के लिए वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा-12 में अध्ययनरत कु. विद्या दूबे, कु. परमजीत एवं कु. प्रज्ञा मिश्रा को उनके अच्छी प्रस्तुतीकरण पर संयुक्त रूप से शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र तथा दो अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसी क्रम में बहुविषयक प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यांत्रिक अम्बरीष प्रकाश पांडेय एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/विद्युत सागर की देख-रेख में तथा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात जे.पी.सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/इंजीनियरिंग भारत भूषण, उप सतर्कता अधिकारी/सिगनल एवं टेलीकाम वैभव श्रीवास्तव, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/स्टोर अजीत सिंह, वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/लेखा जय प्रकाश एवं वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/यातायात अमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में कर्मचारियों के लिए सतर्कता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में शैलेन्द्र सिंह ने प्रथम, मो. अब्बास ने द्वितीय तथा शत्रुघन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें ए. पी. सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक/सिगनल कारखाना एवं वी. पी. सिंह, प्रधानाचार्य, बहुविषयक प्रशिक्षण केन्द्र ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। तीन रेलकर्मियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सतर्कता विभाग के सभी अधिकारी एवं निरीक्षक उपस्थित थे।