October 26, 2021

ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में बनाया गया अत्याधुनिक पेडियाट्रिक कोविड वार्ड

फोटो परिचय: अत्याधुनिक कोविड पेडियाट्रिक वार्ड का फलक अनावरण करते हुए महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी, पूर्वोत्तर महिला कल्याण की अध्यक्ष श्रीमती मीना त्रिपाठी, संगठन की अन्य सदस्य तथा चिकित्सक गण।

महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे ने किया वार्ड का उद्घाटन, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने दी 90 अलमारियों की भेंट!

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी एवं अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती मीना त्रिपाठी ने 25 अक्टूबर, 2021 को ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में बनाए गए अत्याधुनिक पेडियाट्रिक कोविड वार्ड का उद्घाटन किया।

इस वार्ड भर्ती होने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के सुविधा के लिए महिला कल्याण संगठन की तरफ से 90 लाॅकर प्रदान किए गए हैं।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. वी. नागाप्रसूनम्बा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ल, सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ रेल अधिकारी, रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।

महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि विगत दिनों कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए बच्चों को कोविड से बचाव एवं उनके उपचार हेतु तैयारी के क्रम में यह अत्याधुनिक पेडियाट्रिक कोविड वार्ड बनाया गया है। इसके निर्माण में इंजीनियरिंग एवं विद्युत विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि कोविड की तीसरी लहर का इंतजार न करते हुए इस पेडियाट्रिक वार्ड का सामान्य वार्ड के रूप में आज से ही उपयोग शुरू कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमार बच्चों के लिए जो भी चिकित्सीय जरूरत है, वह इस वार्ड में उपलब्ध कराई गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे महिला संगठन ने 90 लाॅकर का योगदान दिया, जो बहुत ही सराहनीय है। महाप्रबंधक ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि रेलवे चिकित्सालय बहुत बड़ा और साफ-सुथरा है। अस्पताल की गुणवत्ता जितनी बढ़ा सकें उतना ही अच्छा होगा।

इस अवसर पर अत्याधुनिक कोविड पेडियाट्रिक वार्ड को कम समय में गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से तैयार करने में योगदान देने वाले रेलकर्मियों एवं चिकित्साकर्मियों को महाप्रबंधक नेे ₹25000/- सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा भी की।

चिकित्सा निदेशक डॉ. कुमार उमेश ने कहा कि यह पूर्णतः वातानुकूलित कोविड पेडियाट्रिक वार्ड 10 बेड तथा कोविड पेडियाट्रिक आईसीयू 6 बेड का बनाया गया है। इसमें उपचार के सभी आवश्यक उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन माॅनिटर, सक्शन मशीन, ऑक्सीजन पाइप आदि हर बेड पर लगाए गए हैं तथा आईसीयू में पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैैं।

इस अवसर पर चिकित्सालय की तरफ से मुख्य विशेषज्ञ (पैथालाॅजी) डॉ. श्याम सुंदर ने महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी को तथा अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नंद किशोर ने महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मीना त्रिपाठी को स्मृति-चिन्ह भेंट किया।

फोटो परिचय: पेडियाट्रिक वार्ड के मरीजों हेतु लॉकर आलमारी समर्पित करती हुई पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मीना त्रिपाठी। साथ में हैं महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी एवं महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्य।

#NERailway #GMNER #NERWWO #LNMRlyhospital_NER_Gorakhpur