झांसी मंडल में “पुलिस स्मृति दिवस” पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय झांसी में 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर हमारे राष्ट्र के अमर शहीद सैनिकों तथा ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सेवा के दौरान मारे गए सभी पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान उनके अदम्य साहस, संयम और परिश्रम की पराकाष्ठा का अद्भुत उदाहरण प्रदर्शित करते हुए उन्हें याद किया गया।
उक्त दिवस मनाए जाने का उद्देश्य “कानून-व्यवस्था” बनाए रखने और जरूरत के समय दूसरों की सहायता करने में हमारे पुलिस बलों द्वारा उत्कृष्ट प्रयासों को स्वीकार करना है।
इस अवसर पर मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद शरीफ, निरीक्षक रविन्द कुमार कौशिक, अमित चौधरी, अभिषेक यादव, प्रदीप यादव एवं जी. पी. मीणा सहित अन्य सुरक्षा बल सदस्य उपस्थित रहे।