September 23, 2021

स्टेशन मास्टरों को मिला मांगों के समाधान का आश्वासन

मुंबई: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार, 22 सितंबर 2021 को सीईसी के निर्देशानुसार टीम #AISMA मुंबई मंडल ने भारी संख्या में डीआरएम कार्यालय, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मोर्चा निकाला।

डीआरएम और सीनियर डीपीओ की अनुपस्थिति में एडीआरएम/ऑपरेशन एस. जी. तिवारी और सीनियर डीपीओ-2 विल्सन कोशी तथा सीनियर डीओएम/को-ऑर्डिनेशन प्रविंद्र वंजारी, सीनियर डीओएम/जनरल श्री मोदी, डीओएम/जी पंकज कुमार को ज्ञापन सौंपा तथा निम्नलिखित मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई –

1. 128 स्टेशन मास्टरों का एमएसीपी ग्रेड पे 4600 अतिशीघ्र निकाला जाएगा, जो फाइनल स्टेज पर है।

2. नए स्टेशन मास्टरों का स्टाइपेंड का डिफरेंस भी अगले महीने में वेतन के साथ लगाने का वादा किया है – जिन एसएम ने अपना स्टाइपेंड फॉर्म जमा नहीं किया है, वे अतिशीघ्र जमा करें।

3. कुछ स्टेशनों (डोम्बिवली, राउली केबिन, किले केबिन, खारकोपर, एनजीएसएम, इगतपुरी) का निजी समस्याओं के बारे में चर्चा हुई जिसमें त्वरित करवाई का आदेश सीनियर डीओएम/को-ऑर्डिनेशनू के द्वारा दिया गया।

4. स्टेशन मास्टरों की रिक्तियों और कुछ स्टेशनों पर बंद शिफ्ट को चालू करने हेतु सकारात्मक बात हुई।

5. फर्नीचर नॉर्थ ईस्ट में अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।

6. खर्डी और खडावली के केबिन में स्टेशन के रूम अलग करने के बारे में भी चर्चा हुई।

7. ब्लॉक में जाने वाले स्टेशन मास्टरों तथा ओवर टाइम से संबंधित समस्याओं के बारे में बातचीत हुई।

8. पीसीएम/मध्य रेलवे को भी मेमोरंडम दिया गया और सभी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

#IndianRailway #CentralRailway #RailwayBoard #CEORlys #SM #DRM