August 16, 2021

धर्म की राजनीति के अंजाम

यूरोप में जगह जगह द्वितीय विश्वयुद्ध के स्मरण स्थल हैं! उस त्रासदी को बताने के लिए! ऐसे ही स्थल इजराइल में भी हैं।

बांग्लादेश में पाकिस्तान के हाथों हुए कत्लेआम के लिए नरसंहार दिवस मनाया जाता है।

इसलिए 14 अगस्त को इस रूप में याद करना भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक संदेश है कि धर्म की राजनीति के क्या अंजाम होते हैं!

अच्छा समाज हर बुरी स्मृति से भी सीखता है और मूर्ख अच्छी बातों को भी मूर्खता में लपेट लेते हैं।

उम्मीद करते हैं भारतीय महाद्वीप के लिए यह अच्छा संदेश बनेगा।

#प्रेमपाल_शर्मा, 16 अगस्त, 2021.