August 12, 2021

मध्य रेलवे: राजधानी के ड्राइवर की सतर्कता से बचा बड़ा हादसा

व्यवस्था की खामी के लिए जिम्मेदार कौन?

मध्य रेलवे की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को कल बुधवार, 11 अगस्त 2021 को सिग्नल K004 यलो मिला। बाद में यह सिग्नल डबल यलो भी हुआ। जबकि उसके 3 से 4 स्ट्रक्चर आगे लोकल ट्रेन खड़ी थी।

बुधवार, 11 अगस्त 2021 को राजधानी एक्सप्रेस में वर्किंग के दौरान ड्राइवर ने #MZN15y पास किया। उसे आगे का सिग्नल A004 भी यलो मिला जबकि आगे लोकल खडी थी। ड्राइवर ने लोकल को देखते हुए गाड़ी को सिग्नल के पहले ही रोक दिया।

आगे खड़ी लोकल स्टार्ट नही हुई, तो सिग्नल यलो का डबल यलो भी हुआ। जैसे ही लोकल स्टार्ट हुई, सिग्नल लाल हो गया। ड्राइवर ने उसके बाद एक मिनट रुककर अपनी गाड़ी को स्टार्ट किया।

यह भायखला और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशनों के बीच माझगांव का मामला है। आगे लोकल खड़ी होने पर पीछे का सिग्नल लाल होना चाहिए था, लेकिन यह सिग्नल यलो था।

राजधानी के ड्राइवर ने अपनी समझदारी के चलते गाड़ी रोक ली। अगर वह सिग्नल को फॉलो करते हुए आगे बढ़ जाता, तो आगे खड़ी लोकल से जाकर टकरा जाता। तब एक बड़ा हादसा हो सकता था।

व्यवस्था की इतनी बड़ी खामी के लिए जिम्मेदार कौन है? इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की आवश्यकता है।

#CentralRailway #MumbaiDivision #Signal #IndianRailway #RailwayBoard