अजीत कुमार सिंह बने उ.म.रे. के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
गौरव कृष्ण बंसल को दी गई भावभीनी विदाई
प्रयागराज ब्यूरो : अजीत कुमार सिंह ने सोमवार, 13 मई को उत्तर मध्य रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया. अजीत कुमार सिंह वर्ष 2001 बैच के भारतीय रेल यांत्रिक इजीनियरिंग सेवा (आईआरएसएमई) के अधिकारी हैं. इससे पूर्व वह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैरेज एंड वैगन, प्रयागराज के पद पर कार्यरत थे. यह पद गौरव कृष्ण बंसल के भारतीय रेल राष्ट्रीय एकादमी में प्रोफेसर के पद पर स्थानांतरित होने से रिक्त हुआ था.
इस अवसर पर गौरव कृष्ण बंसल को भावभीनी विदाई दी गई और नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का स्वागत किया गया. इस मौके पर श्री बंसल ने अपने संबोधन में जनसंपर्क विभाग के सभी कर्मियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह को शुभकामनाएं दीं.
मूल रूप से मीरजापुर के निवासी अजीत कुमार सिंह ने भारतीय रेल सेवा की शुरुआत से पूर्व एमएनएनआईटी, प्रयागराज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. श्री सिंह ने भारतीय रेल में अपनी सेवा दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर से प्रारम्भ की थी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में जनसंपर्क अधिकारी मंज़र कर्रार, डॉ. अमित मालवीय, मनीष कुमार सिंह एवं सुनील कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे.