मुगलसराय के रनिंग स्टाफ ने सीआरबी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा
लोकसभा चुनाव से पहले सभी लोगों को लाभ मिलने का आश्वासन
मुगलसराय : चेयरमैन, रेलवे बोर्ड (सीआरबी) विनोद कुमार यादव गोरखपुर से वाराणसी होते हुए शनिवार, 9 फरवरी को मुगलसराय पहुंचे. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, मुगलसराय के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर सीआरबी श्री यादव से भेंट करके उन्हें एक ज्ञापन देकर रनिंग स्टाफ की केंद्रीय एवं स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. प्रतिनिधि मंडल ने जब सीआरबी को ज्ञापन देते हुए किलोमीटरेज के मुद्दे पर उनसे यह कहा कि नए रेट के निर्धारण में हो रही देरी से रनिंग स्टाफ में बहुत ज्यादा असंतोष है, सिर्फ सकारात्मक खबरें आती हैं, मगर वास्तव में कुछ होता नजर नहीं आ रहा है, कोई लाभ भी नहीं मिल रहा है. इस मुद्दे पर सीआरबी ने प्रतिनिधि मंडल को कोई निश्चित समयसीमा न देकर लोकसभा चुनाव से पहले सभी लोगों को लाभ मिलने का आश्वासन दिया.
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में ‘रेल समाचार’ को बताया कि सीआरबी के साथ हुई मुलाकात में अन्य विषयों के अलावा रनिंग स्टाफ से निर्धारित से ज्यादा घंटों तक ली जा रही ड्यूटी पर भी चर्चा हुई. इस मुद्दे को डीआरएम ने भी गंभीरतापूर्वक लिए जाने की बात स्वीकार की है और सीआरबी के सामने भी उन्होंने उनकी बात का समर्थन किया. उन्होंने बताया कि उनके ज्ञापन को सीआरबी ने पूरी गंभीरता से लेते हुए ट्रेन में बैठकर उसे पूरा पढ़ा. मुलाकात के दौरान सीआरबी के सौम्य व्यवहार से संतुष्ट नजर आ रहे प्रतिनिधियों का कहना था कि समयाभाव के कारण बहुत ज्यादा बातें तो नहीं हो पाईं, मगर जितनी बातें हुईं, उन्हें सीआरबी ने पूरी गंभीरता से लिया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ भी मौजूद था.