जार्ज फर्नांडीज को एआईआरएफ की श्रंद्धाजलि
ऐसे मजदूर नेता के रिक्त स्थान की भरपाई करना असंभव है -शिवगोपाल मिश्रा
नई दिल्ली : ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के इस्टेट एंट्री रोड, नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में एआईआरएफ के भूतपूर्व अध्यक्ष, पूर्व रेलमंत्री और मजदूर नेता जार्ज फर्नाडीज के लंबी बीमारी से मंगलवार, 29 जनवरी को निधन पर श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्व. जार्ज फर्नाडीज को एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा सहित एनआरएमयू के मंडल मंत्री संजीव सैनी, अनूप शर्मा, सहायक महामंत्री विक्रम सिंह के अलावा एआईआरएफ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनके द्वारा किए गए मजदूर हितों के कार्यों को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी.
महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा मजदूरों के हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि स्व. फर्नाडीज 20 अक्टूबर 1973 से 6 जुलाई 1976 तक ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के अध्यक्ष रहे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान असंगठित और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए थे.
कॉम. मिश्रा ने बताया कि मजदूरों के वेतन को लेकर स्व. फर्नांडीज ने ही संघर्ष की शुरूआत की थी, जिसकी वजह से मजदूरों को सही वेतन मिल सके. इसके साथ-साथ रेल कर्मचारियों को बोनस दिलाने में भी उनका विशेष योगदान रहा.
उन्होंने उनके निधन को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि भारतीय रेल में 1974 की हड़ताल में भी जार्ज फर्नांडीज जी का विशेष योगदान रहा. इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ अपने बिताए हुए क्षणों को याद करते हुए कहा कि उनके निधन से ऐसे मजदूर नेता के रिक्त स्थान की भरपाई करना असंभव है.
महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने अपने सभी संबद्ध संगठनों को पत्र लिखकर जार्ज फर्नाडीज के निधन पर तीन दिन का शोक का आहवान करते हुए सभी संगठन कार्यालयों में श्रंद्धाजलि सभा आयोजित करने के साथ ही यूनियन का झंडा आधा झुका रखने की अपील की.
कॉम. शिवगोपाल मिश्रा ने शाम को स्व. फर्नांडीज के आवास पर जाकर उनके पार्थित शरीर को नमन किया और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.