निर्माण परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय पर पूरा किया जाए -राजीव अग्रवाल

संरक्षा एवं यात्री सुविधा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए

अंतिम चरण की निर्माण परियोजनाओं के सभी कार्य 31 मार्च से पहले पूरे किए जाएं

पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही बुनियादी रेल परियोजनाओं की कार्य समीक्षा बैठक संपन्न

गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार, 28 जनवरी को इस रेलवे पर चल रही रेल परियोजनाओं की कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन महाप्रबंधक सभाकक्ष, गोरखपुर में किया गया. बैठक में अपर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश, सभी विभाग प्रमुख, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में आबंटित बजट के अनुरूप निर्माण परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं के वे सभी कार्य, जो अंतिम चरण में हैं, उन्हें 31 मार्च, 2019 से पहले पूरा किया जाए. महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा एवं यात्री सुविधा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. उन्होंने समपारों पर भूतपूर्व सैनिकों की गेट मित्र के रूप में तैनाती तथा स्वीकृत सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण में तेजी लाने हेतु दिशा-निर्देश भी दिया.

महाप्रबंधक ने निर्माण कार्यों की मदवार समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न मदों में आवंटित धनराशि के अनुरूप कार्य में प्रगति करें. विशेष रूप में आमान परिवर्तन, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तय समयसीमा के अंदर संपन्न किया जाए. उन्होंने स्टेशनों पर उपलबध यात्री सुख-सुविधाओं को और अधिक उन्नत बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई के कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा उत्तम सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया.

इससे पहले प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा ने महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ रेल अधिकारियों का बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर स्वीकृत सभी रेल परियोजनाओं के मद में पर्याप्त धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है, ताकि परियोजनाओं को समयसीमा के अंतर्गत पर पूरा किया जा सके.

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अंतर्गत परियोजनाओं को पूरा करने हेतु मंडल एवं निर्माण संगठन समयबद्ध बैठक करें. प्रमुख मुख्य इंजीनियर ने कहा कि कानूनी रूप से बाध्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. उन्होंने स्टेशनों, रेल परिसरों तथा वाशिंग पिट पर जल संरक्षण प्लांट लगाने हेतु निर्देश दिया. श्री शर्मा ने यात्री सुविधा से जुड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा दिव्यांग यात्रियों की सुविधा हेतु उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.

तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों ने अपने-अपने मंडलों में निर्माण परियोजनाओं में हुई प्रगति से महाप्रबंधक को अवगत कराया तथा कार्य के दौरान आने वाली बाधाओं को दूर करने हेतु महाप्रबंधक का दिशा-निर्देश प्राप्त किया. संजय मिश्र, मुख्य प्लानिंग एवं डिजाइन इंजीनियर ने बैठक का संचालन करते हुए रेल परियोजनाओं पर मदवार धन की उपलब्धता तथा कार्य में हुई प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया.