ट्रैक मशीन कर्मचारियों की जोनल संगोष्ठी

एनआरएमयू ने दिया ‘एक उद्योग – एक संगठन’ का नारा

एनआरएमयू ने कल्याण में किया पहली बार ऐसा आयोजन

कल्याण : मध्य रेलवे की मान्यताप्राप्त यूनियन, नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू) ने सोमवार, 24 दिसंबर को कल्याण स्थित अपने शाखा कार्यालय परिसर में ट्रैक मशीन विभाग के कर्मचारियों की जोनल कांफ्रेंस का आयोजन किया. एनआरएमयू का कहना है कि ऐसा आयोजन पहली बार किसी यूनियन ने किया है. इस अवसर पर एनआरएमयू के जोनल महामंत्री वेणु पी. नायर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

इसके अलावा अध्यक्ष कॉम. पी. जे. शिंदे, कार्याध्यक्ष कॉम. अरुण मनोरे, सहायक महामंत्री कॉम. विवेक नायर, कॉम. संतोष कुमार, मंडल अध्यक्ष, मुंबई मंडल कॉम. जे. एन. पाटिल, शाखा मंत्री, कल्याण मुख्य शाखा कॉम. अमित, ट्रैक मशीन विभाग स्टाफ कन्वेनर कॉम. शांताराम नाइक इत्यादि पदाधिकारियों सहित अन्य मंडलों से आए ट्रैक मशीन विभाग के कर्मचारी भी इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

इस मौके पर उपरोक्त सभी वक्ताओं और ट्रैक मशीन स्टाफ के चुनिंदा प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को मंच पर उपस्थित यूनियन के सभी बड़े पदाधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया. महामंत्री कॉम. वेणु पी. नायर ने उपस्थित ट्रैक मशीन स्टाफ सहित विभाग के सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि यूनियन द्वारा 21/7 रोस्टर लागू कराने सहित उनकी सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा.

संगोष्ठी का समापन सकारात्मक सोच और इस शपथ के साथ किया गया कि अगले साल यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव और उसके बाद ईसीसी बैंक के चुनाव में पूरे बहुमत के साथ ‘एक उद्योग – एक संगठन’ के संभावित मिशन के साथ संगठन में आस्था, विश्वास और एकता बनाए रखी जाएगी.