वर्तमान केंद्र सरकार मजदूर विरोधी है -संजीव रेड्डी, राष्ट्रीय अध्यक्ष/इंटक
रेलकर्मियों की नई पेंशन योजना रद्द की जाए -डॉ. राजेंद्र प्रसाद भटनागर
कल्याण : इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के अध्यक्ष जी. संजीव रेड्डी ने कहा कि यदि रेल मजदूरों की विभिन मांगें पूरी नहीं की गईं, तो अगले चुनाव में वर्तमान केंद्र सरकार दुबारा गद्दी पर नहीं बैठ पाएगी. श्री रेड्डी यहां सीआरएमएस के 50वें अधिवेशन के अवसर पर आयोजित खुले सत्र में रेलकर्मियों को संबोधित का रहे थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को नई पेंशन योजना को रद्द करके पुरानी पेंशन योजना लागू करना ही होगा, वरना अगले साल लोकसभा चुनावों के बाद यह सरकार केंद्र की सत्ता पर काबिज नहीं हो पाएगी.
इंटक के अध्यक्ष संजीव रेड्डी ने कहा कि आज इंटक देश का सबसे ज्यादा सदस्य संख्या वाला एकमात्र मजदूर संगठन है, जिसकी सदस्य संख्या 3.50 करोड़ है, मगर सरकार इसे नंबर-1 घोषित करने से हिचकिचा रही है. तथापि सभी केंद्रीय मजदूर संगठनों ने मिलकर उन्हें एकीकृत मजदूर संगठनों का राष्ट्रीय नेता घोषित किया है. उन्होंने कहा यह भी कि वर्तमान केंद्र सरकार मजदूर विरोधी है, यदि उसने मजदूरों की जायज मांगों का जल्दी निराकरण नहीं किया, तो यही मजदूर उसे अगले साल सत्ता से बेदखल कर देंगे.
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एम. राघवैया तवियत नासाज होने के कारण अधिवेशन में उपस्थित नहीं हो सके. तथापि उन्होंने करीब पौने घंटे का अपना रिकार्डेड संभाषण भेजा था, जिसे बड़ी स्क्रीन पर चलाकर उपस्थित रेलकर्मियों को सुनाया गया.
इस अवसर पर सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (सीआरएमएस) के अध्यक्ष डॉ. आर. पी. भटनागर ने बड़ी संख्या में उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलकर्मियों के लिए नई पेंशन योजना जबरदस्ती लागू की गई है, जिसका हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि इस पेंशन योजना में रेल कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है, पुरानी पेंशन योजना ही रेलकर्मियों के लिए लाभदायक थी.
इस अवसर पर आयोजित खुले सत्र में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजीव रेड्डी, मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (पीसीपीओ) एन. स्वामीनाथन, सीएमएस/कल्याण, एडीआरएम मालेगांवकर, रेलवे स्कूल/कल्याण के प्रिंसिपल जैकब थॉमस, इंटक महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयप्रकाश छाजेड़, डब्ल्यूआरएमएस के अध्यक्ष शरीफ खान पठान, महामंत्री जे. जी. माहुरकर सहित सीआरएमएस के कार्याध्यक्ष ए. के. चांगरानी, महामंत्री प्रवीण बाजपेई, कोषाध्यक्ष रामगोपाल निंबालकर सहित पूर्व कार्याध्यक्ष जे. वे. एस. शिशौदिया, पूर्व महामंत्री वी. के. विचारे, चांदूरकर एवं अन्य सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे.