रेल आपूर्ति करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कंपनी बनी JSPL

जिंदल स्टील ने की भारतीय रेल को 35 हजार टन रेल की आपूर्ति

नई दिल्ली : जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने जुलाई से अक्टूबर 2018 के चार महीनों के दौरान भारतीय रेल को 35,000 टन रेल की आपूर्ति की है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी को रेलवे द्वारा जुलाई में जारी 2,500 करोड़ रुपये की वैश्विक निविदा में 20 प्रतिशत रेल आपूर्ति का ठेका मिला था. इसके साथ ही जेएसपीएल रेलवे को रेल आपूर्ति करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कंपनी बन गई है. रेलवे से प्राप्त ऑर्डर के तहत जेएसपीएल द्वारा एक साल में करीब एक लाख टन रेल की आपूर्ति की जानी है.

जेएसपीएल स्टील बिजनेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. ए. अंसारी ने कहा कि ‘कंपनी ने 31 अक्टूबर 2018 तक प्राप्त आर्डर की 35 प्रतिशत यानी 35,000 टन रेल की आपूर्ति कर दी है. यह आपूर्ति रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) की मंजूरी के बाद की गई है. मात्र तीन महीने में ही कंपनी द्वारा कुल आर्डर की एक तिहाई से अधिक की आपूर्ति की गई है.’ रेलवे ने सेल से आपूर्ति में कमी को पूरा करने के लिए 4.87 लाख टन रेल खरीदने के लिए वैश्विक निविदा जारी की थी. पता चला है कि भारतीय रेल में बड़े पैमाने पर दोहरीकरण एवं पुरानी रेलें बदले जाने के कार्य के चलते नई रेलों की कमी भी हो रही है.