सोलापुर मंडल में पांच ट्रैकमैनों सहित 9 रेलकर्मी घायल

23 नवंबर को लातूर-कुर्दुवाड़ी सेक्शन का सालाना जीएम इंस्पेक्शन

विश्वसनीय सूत्रों से ‘रेल समाचार’ को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार, 21 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे मध्य रेलवे, सोलापुर मंडल के सोलापुर-टिकेकरवाड़ी सेक्शन में ब्लाक लेकर तीन बीसीएम मशीनों द्वारा ट्रैक मेंटीनेंस का काम किया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान आगे की एक बीसीएम मशीन किसी कारण से अचानक रुक गई, जिससे उसके पीछे आ रही दो मशीनें एक के पीछे एक करके आगे वाली मशीन से भिड़ गईं. मशीनों की अचानक हुई इस टक्कर से ट्रैक पर कार्यरत पांच ट्रैकमैनों एवं तीनों मशीन ऑपरेटर सहित कुल 9 रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सोलापुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार, 23 नवंबर को मध्य रेलवे के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार शर्मा सोलापुर मंडल के लातूर-कुर्दुवाड़ी सेक्शन का सालाना जीएम इंस्पेक्शन करने वाले हैं. जीएम इंस्पेक्शन से दो दिन पहले हुई तीन बीसीएम मशीनों की टक्कर और 9 रेलकर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना ट्रैक पर काम करने वाले रेलकर्मियों की सुरक्षा एवं संरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि निरीक्षण के बाद सोलापुर पहुंचकर जीएम द्वारा उपरोक्त घटना के संदर्भ में सेक्शनल सीनियर डीईएन एवं डीआरएम की क्लास भी ली जा सकती है.