ट्रैक के रखरखाव में ट्रैकमेंटेनर्स का महती योगदान है -डॉ.अशोक त्रिपाठी

दोनों लेबर फेडरेशन अपनी जिम्मेदरी निभाने में असफल रहे हैं -गणेश्वर राव

फुलेरा : रेलवे कर्मचारी ट्रेकमेंटेनर एसोसिएशन (आरकेटीए) के सौजन्य से हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल के फुलेरा स्टेशन के पास स्थित रेलवे इंस्टिट्यूट में सेफ्टी सेमिनार के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों के स्टेशनों पर कार्यरत सैकड़ों ट्रैकमैनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और स्वयं की सेफ्टी के साथ-साथ शीत काल में जरूरी रेलवे की सेफ्टी पर चर्चा की. यह जानकारी आरकेटीए द्वारा ‘रेल समाचार’ को भेजी गई एक विज्ञप्ति में दी गई है.

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अथिति रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के पूर्व सदस्य डॉ. अशोक त्रिपाठी ने रेलवे की सुरक्षा में ट्रैकमेन की सहभागिता को अहम बताते हुए कहा कि ट्रेन चाहे कितनी भी रफ्तार में चले पर रेल पटरी की सुरक्षा की जिम्मेदारी ट्रैकमेन पर ही होती है. उन्होंने कहा कि ट्रैकमैनों को सर्वप्रथम अपनी सुरक्षा एवं संरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और पर्याप्त सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित किए बिना ट्रैक पर काम करने से बचना चाहिए. डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि ट्रैक के रखरखाव में ट्रैकमैनों का महती योगदान है, जिसके बिना सुरक्षित रेल परिचालन संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रैकमैनों को अपनी एकजुटता और एकता बनाए रखने के साथ ही अपने काम को सर्वोपरि प्राथमिकता देनी चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देहरादून से आए पीएसी के पूर्व सदस्य और विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने कहा कि वह ट्रैकमैनों की दशा और दिशा को सुधार करने का लगातार प्रयास करते रहे हैं, परंतु तब ट्रैकमेन का अपना कोई संगठन नहीं होने के कारण उतनी सफलता नहीं मिली थी, जितनी कि अब आरकेटीए बनने के बाद मिल रही है. उन्होंने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब रेलवे बोर्ड सही दिशा में प्रयास कर रहा है, जहां ट्रैकमेन को उचित न्याय मिल सकेगा.

उपस्थित ट्रैकमैनों को संबोधित करते हुए आरकेटीए के महामंत्री जी. गणेश्वर राव ने कहा कि किसी भी मौसम, त्यौहार और परिस्थिति में हमारे ट्रैकमेन रेल पटरी की सुरक्षा में अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाते हैं. परंतु एसी रूम में बैठे कुछ अधिकारी हमारे ट्रैकमेन के सुख-दुःख में शामिल होने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करते हैं. हालांकि कई अफसर खासकर रेलवे बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने ट्रैकमैनों की ड्यूटी और परेशानी को समझा है. इसी कारण रेलवे बोर्ड भी अब ट्रैकमैनों की मांगों को गम्भीरता से लेता है और इसे पूरा करने के लिए कदम भी उठाता है.

इसके साथ ही राव ने यह भी कहा कि ये बात सही है कि दोनों जिम्मेदार फेडरेशन हमारी मांगों को हमेशा खारिज करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों फेडरेशन रेलवे बोर्ड स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह असफल रहे हैं, जिससे अब पूरी भारतीय रेल के ट्रैकमेन एकजुटता के साथ आगामी चुनाव में इन दोनों फेडरेशन को धूल चटा देंगे. इसके लिए हमारे साथ रेलवे के अन्य विभागों के ग्रुप-डी के साथी कर्मचारी भी मदद करने का आश्वासन दे रहे हैं.

राव ने कहा कि आज सभी विभागों के कर्मचारियों को सम्मान मिलता है, परंतु ट्रैकमेन को बहुत हीन दृष्टि से देखा जाता है. हमारे ट्रैकमेन ट्रेन में सफर करते समय अपने ‘ट्रैकमेन पद’ को छिपाने का कोशिश करता है, क्योंकि टीटीई या कोई भी अन्य कर्मचारी या अधिकारी हमें अपने साथ बैठने नहीं देना चाहते हैं. ये जो भेदभाव की नीति है, यह भी दोनों फेडरेशनों की ही देन है. इसलिए आरकेटीए ट्रैकमेन के सम्मान की भी लड़ाई लड़ रहा है और एक समय ऐसा आएगा जब हमें सारे विभागों में सम्मान की नजर से देखा जाएगा.

राव ने कहा कि ट्रैकमैनों ने अपनी एकता के दम पर रेलवे बोर्ड से कई अधिकार हासिल किए हैं. हर बार दोनों फेडरेशनों ने इसमें रोड़ा अटकाने का प्रयास किया, लेकिन अब हमारी मांगों को कोई रोक नहीं पाएगा, क्योंकि अब पूरी भारतीय रेल का ट्रैकमेन जाग चुका है. उन्होंने ट्रैकमैनों के लगातार रनओवर होने पर दुःख व्यक्त किया तथा सबसे पहले स्वयं की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा.

आरकेटीए के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार राय ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि आज जब पूरी भारतीय रेल के ट्रैकमेन एक छत के नीचे आ रहे हैं, तो हमें तोड़ने की साजिश की जा रही है जिससे हमें काफी सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है, ताकि संगठन की मजबूती के साथ ही आपसी संपर्क भी प्रगाढ़ हो. उन्होंने कहा कि हमें अपने मूल उद्देश्य की प्राप्ति के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे.

कार्यक्रम को उत्तर पश्चिम रेलवे आरकेटीए के जोनल मंत्री राजेन्द्र गुर्जर, जोनल अध्यक्ष भाष्कर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद डांगी, जयपुर मंडल अध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह प्रजापति, समन्वयक एवं मंडल सचिव धीरज गुर्जर सहित जोनल और डिवीजनल पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जोनल उपाध्यक्ष असलम खान, बनवारी चौधरी, जोनल सहायक महामंत्री हंसराज भाटी, जोनल मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सुरेला, जोनल कार्यकारिणी सदस्य कैलाश बीकानेर, अजमेर मंडल सचिव सुशील शर्मा, अजमेर मंडल कार्यकारी अध्यक्ष तेजपाल जिंदल, बीकानेर मंडल अध्यक्ष विनोद, मंडल सचिव विकास शर्मा, जोधपुर मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, मंडल सचिव भंवर ज्याणी सहित सैकड़ों ट्रेकमेन उपस्थित थे.

इस दौरान आरकेटीए जयपुर मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया तथा फुलेरा एवं किशनगढ़ सेक्शन की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. कार्यक्रम का संचालन महेश चौधरी ने किया. इससे पूर्व उपस्थित ट्रैकमैनों ने फुलेरा स्टेशन की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा बैंड-बाजों के साथ पूरे स्टेशन परिसर में प्रभात फेरी भी निकाली.