महाप्रबंधक/उ.म.रे. राजीव चौधरी ने किया आगासोद-हेतमपुर खंड का निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो : उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा शुक्रवार, 2 नवंबर को आगसोद-हेतमपुर खंड का ‘विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण किया गया. ‘विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण भारतीय रेल का एक विशेष निरीक्षण होता है, जिसमें रेल पथ एवं उसके आस-पास के सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि सभी इंस्टालेशनों का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है.
महाप्रबंधक श्री चौधरी ने निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं, राइडिंग क़्वालिटी (विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर), आगासोद से हेतमपुर के मध्य तीसरी लाइन से संबंधित कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन किया. महाप्रबंधक ने झांसी मंडल की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि सक्रिय प्रयासों के माध्यम से इसे और बेहतर बनाया जाए.
निरीक्षण के दौरान अशोक कुमार मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक, झांसी सहित सभी संबंधित अधिकारी भी महाप्रबंधक के साथ उपस्थित थे.
अनिल कुमार लाहोटी ने उ.म.रे. के प्रमुख मुख्य इंजीनियर का पदभार संभाला
प्रयागराज : भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) के वरिष्ठ अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी ने शुक्रवार, 2 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर (पीसीई) का पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व श्री लाहोटी कार्यकारी इंजीनियर, सिविल इंजीनियरिंग (योजना), रेलवे बोर्ड के पद पर कार्यरत थे. श्री लाहोटी भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा वर्ष 1984 के अधिकारी हैं.
श्री लाहोटी ने अपनी रेल सेवा मध्य रेलवे से प्रारंभ की थी. इसके बाद उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, जबलपुर, मध्य रेलवे में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, भुसावल एवं कार्यकारी अधिकारी/सदस्य इंजीनियरिंग, रेलवे बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
श्री अनिल कुमार लाहोटी, फरवरी-2005 में वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत होने के बाद कार्यकारी इंजीनियर/ट्रैक मशीन, रेलवे बोर्ड के महत्वपूर्ण पद पर भी पदस्थ रहे. श्री लाहोटी ने उत्तर रेलवे में मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ के पद पर फरवरी-2015 से अप्रैल-2017 तक रहते हुए अनेक उल्लेखनीय कार्य किए.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2018, भ्रष्टाचार हटाओ – नया भारत बनाओ
झांसी : भ्रष्टाचार के उन्मूलन एवं पारदर्शितापूर्ण कार्य को बढ़ावा देने के लिए सतर्कता विभाग निरंतर प्रयासरत है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक पूरे देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में 2 नवंबर को संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक, झांसी के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक, बैनर एवं अन्य माध्यमों से उपस्थित कर्मचारियों और यात्रियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मत होने की अपील की गई.
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी-2 उल्लास कुमार, स्टेशन निदेशक गिरीश कंचन एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.