ट्रैकमैनों के पिछड़ेपन के लिए दोनों फेडरेशन जिम्मेदार हैं -गणेश्वर राव

आरकेटीए द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर और सेफ्टी सेमिनार संपन्न

सोमपेटा : रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन (आरकेटीए) के सौजन्य से मंगलवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सोमपेटा रेलवे स्टेशन परिसर में सेफ्टी सेमिनार और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आरकेटीए के राष्ट्रीय महामंत्री जी. गणेश्वर राव सहित ईस्ट कोस्ट रेलवे आरकेटीए की जोनल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भी भाग लिया. खुर्दा डिवीजन के सोमपेटा में संपन्न इस कार्यक्रम में उपस्थित ट्रैकमैनों ने सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान के तहत स्टेशन की साफ-सफाई की.

इस दौरान दर्जनों ट्रैकमैनों ने रक्तदान किया. इस मौके पर आयोजित सेफ्टी सेमिनार को संबोधित करते हुए आरकेटीएके राष्ट्रीय महामंत्री गणेश्वर राव ने कहा कि रेलवे ट्रैकमैनों के वर्तमान पिछड़ेपन के लिए दोनों मान्यताप्राप्त लेबर फेडरेशन जिम्मेदार हैं. इनके नेताओं के कारण ही आज तक ट्रैकमैनों का प्रमोशन बाधित होता रहा है. उन्होंने रेलवे बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आरकेटीए की मांगों को सुना जा रहा है, जिसके कारण आज ट्रैकमैनों के लिए रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस घोषित किया गया है और अब इसे बढ़ाने का आदेश भी जारी हो चुका है.

उन्होने मांग की कि अन्य विभागों की तरह ट्रैकमैनों को भी सीनियर टेक्निशियन में पदोन्नत किया जाना चाहिए, क्योंकि मेट बनने के बाद हमारा आगे का रास्ता अभी बंद पड़ गया है. राव ने कहा कि रेलवे बोर्ड से जो भी वेलफेयर पत्र जारी होता है, उसे डिवीजनों में लागू होने में काफी विलम्ब होता है. इससे ट्रैकमैनों को काफी नुकसान होता है. इस खामी को यथाशीघ्र दूर किया जाना चाहिए, अन्यथा आरकेटीए आंदोलन करने को बाध्य होगा.

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप राय, जोनल अध्यक्ष प्रशांत कुमार राणा, जोनल सेक्रेटरी तपन कुमार बारीक, जोनल सहायक महामंत्री सह खुर्दा डिवीजन के कोऑर्डिनेटर बी. रवि कुमार आदि वक्ताओं ने भी सेमिनार को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री गणेश्वर राव की मांगों को दोहराया. इस मौके पर समस्त पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ट्रैकमैन एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे.