स्वच्छ रहे रेलवे स्टेशन, स्वच्छ रहे रेलगाड़ी..
गोरखपुर ब्यूरो : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार, 2 अक्टूबर को पूर्वोत्तर रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हुआ. पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल एवं सभी विभाग प्रमुखों ने वेबकास्ट के माध्यम से ‘मिशन सत्यनिष्ठा’ के अंतर्गत रेलवे बोर्ड में आयोजित ‘एथिक्स इन पब्लिक गवर्नेंस’ कार्यक्रम का अवलोकन किया. गोरखपुर जं. स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए. के. सिंह एवं सभी विभाग प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं.2 पर आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर एक स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे पर साफ-सफाई से संबंधित आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित कर यात्रियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट/गाइड द्वारा गांधी दर्शन एवं साफ-सफाई पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में खुले में शौच, पोलीथीन के प्रयोग एवं गंदगी के दुष्प्रभाव तथा इससे होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत किया गया. इसके अतिरिक्त रेलकर्मियों द्वारा बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का गायन किया गया.
इस मौके पर मालगाड़ी गार्ड मनीष पांडेय द्वारा रचित स्वच्छता पर आधारित गीत की प्रस्तुति की गई, जिसे उपस्थित जन-समुदाय ने काफी सराहा-
स्वच्छ रहे रेलवे स्टेशन, स्वच्छ रहे रेलगाड़ी,
एक किसी की नहीं, ये सबकी है जिम्मेदारी।
ऐ रेल के मुसाफिर इस बात का रखना ध्यान,
स्वच्छ रहे रेलगाड़ी, स्वच्छ रहे हिन्दुस्तान।।
इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर में स्केचिंग एवं पेंटिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यात्रियों एवं स्काउट/गाइड तथा रेलकर्मियों ने भाग लिया. महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर गोरखपुर स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की गई. कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम रणविजय प्रताप ने किया. इस अवसर पर मुख्यालय परिसर स्थित अंत्योदय कल्याण केंद्र में बच्चों ने स्वच्छता आधारित पेंटिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
झांसी कारखाने को मिली “सर्वश्रेष्ठ कारखाना राजभाषा शील्ड”
झांसी : उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, इलाहाबाद में आयोजित राजभाषा पखवाडा-2018 के अंतर्गत मुख्य समारोह के अवसर पर राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में झांसी कारखाने पर राजभाषा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सफल प्रस्तुति की राजीव चौधरी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, और एम. एन. ओझा, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अत्यंत प्रशंसा की और झांसी कारखाने को उत्तर मध्य रेलवे के समस्त कारखानों में “सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड” से सम्मानित किया.
झांसी कारखाने को मुख्यालय स्तर पर विगत कई वर्षों से सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड प्राप्त होती रही है. झांसी कारखाने में सभी शॉप में संरक्षा, सुरक्षा एवं कार्य निर्देश हिंदी में लिखे गए हैं. इसके अलावा कर्मचारियों के पास-पीटीओ, अवकाश प्रार्थना पत्र, स्थापना संबंधी सभी पत्राचार एवं अंतिम भुगतान के साथ-साथ पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र, झांसी में पाठ्यक्रम एवं अनुदेशकों द्वारा अपने व्याख्यान हिंदी में ही प्रस्तुत किए जाते हैं. विभागीय भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र इत्यादि हिंदी में तैयार किए जाते हैं.
इस शील्ड को जी. आर. अहिरवार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, एस. के. पाठक, हरीदास ने महाप्रबंधक के हाथ से ग्रहण किया. आर. डी. मौर्या, मुख्य कारखाना प्रबंधक ने राजभाषा विभाग को सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड प्राप्त करने पर बधाई दी.