सीआरबी अश्वनी लोहानी ने किया ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण
ग्वालियर स्टेशन परिसर के विकास एवं सुधार कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
झांसी : चेयरमैन, रेलवे बोर्ड (सीआरबी) अश्वनी लोहानी ने बुधवार, 12 सितंबर को ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया. इससे पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री म. प्र. सरकार श्रीमती माया सिंह एवं कलेक्टर ग्वालियर अशोक कुमार वर्मा के साथ कार्य समीक्षा बैठक में भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से ग्वालियर स्टेशन परिक्षेत्र से संबंधित विकास एवं सुधार कार्यों में शीघ्रता, आरयूबी/आरओबी के निर्माण कार्य में शीघ्रता, पड़ाव ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने, प्लेटफार्म क्रमांक 01/04 के विकास हेतु राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर उनका सौंदर्यीकरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक के बाद सभी संयुक्त रूप से रायरू यार्ड एवं पड़ाव ब्रिज का निरीक्षण किया, जिसमें रायरू में बन रहे नवीन यार्ड, पैनल रूम आदि शामिल थे. चर्चा के दौरान श्री लोहानी ने बताया की रायरू में माल गोदाम मार्च 2019 से शुरू कर दिया जाएगा, जिससे व्यापारियों को माल लदान–उतरान में अधिक सुविधा मिल सकेगी. पड़ाव ब्रिज के निरीक्षण के पश्चात सीआरबी ने ब्रिज का निर्माण कार्य दिसंबर 2018 तक पूरा करने की बात कही.
इसके पश्चात सीआरबी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के साथ मैकेनाइज्ड लांड्री का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने लांड्री के ऑपरेशन की कार्य-प्रणाली को समझा तथा और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. रनिंग रूम के निरीक्षण में उन्होंने मंडल द्वारा रनिंग स्टाफ को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने इसे और बेहतर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान सीआरबी श्री लोहानी ने स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-01 की सर्कुलेटिंग एरिया को राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर इसके उन्नयन एवं सुंदरीकरण हेतु उचित कदम उठाए जाने की बात कही. ग्वालियर-श्योपुर कलां छोटी लाइन के आमान परिवर्तन के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त कार्य हेतु जमीन के अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जा चुका है.
इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक, झांसी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर दिसंबर 2018, प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर फरवरी 2019 एवं प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर मार्च 2019 तक लिफ्ट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल सहित रेल मंत्रालय, उ.म.रे. मुख्यालय एवं झांसी मंडल के सभी संबंधित अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित थे.