कर्मचारीगण दैनंदिन कार्य से जुड़े प्रायोगिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लें -फड़के

दक्षिण मध्य रेलवे मुख्यालय में ‘प्रोजेक्ट सक्षम’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सिकंदराबाद : दक्षिण मध्य रेलवे, प्रधान कार्यालय, सिकंदराबाद मंडल, हैदराबाद मंडल, नांदेड मंडल, लालागुड़ा कारखाना, इरिसेट, रेलवे भर्ती बोर्ड, रेल दावा अधिकरण के हिंदी अनुवादकों के लिए ‘प्रोजेक्ट सक्षम’ प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कक्षाएं 17 से 19 जुलाई तक विद्युत प्रणाली प्रशिक्षण केंद्र, लालागुड़ा में तक आयोजित की गईं.

मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता, दक्षिण मध्य रेलवे अ. आ. फड़के ने 17 जुलाई को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इस प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुए कहा कि अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार सभी वर्ग के कर्मचारियों को अपने कार्यालयीन कार्य में समर्थ बनाने हेतु इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उपस्थित सभी कर्मचारीगण इस प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें, क्योंकि यह उनके दैनंदिन कार्य से जुड़ा हुआ प्रायोगिक प्रशिक्षण है.

उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. श्यामसुंदर साहू ने कहा कि राजभाषा विभाग के कर्मचारी दूसरे विभाग के कर्मचारियों की प्रशिक्षण कक्षाओं में राजभाषा विषय का प्रशिक्षण देने में व्यस्त थे. इसलिए उनके लिए प्रशिक्षण आयोजित करने में देरी हुई है. सिकंदराबाद क्षेत्र के अनुवादकों के लिए इस माह में तीन दिनों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जबकि अगले माह में दो दिनों के लिए इन प्रशिक्षण कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले पिछली तिमाही के दौरान विजयवाड़ा में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है और अगले सप्ताह के दौरान गुंटूर मंडल में ‘प्रोजेक्ट सक्षम’ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुवादकों को न केवल अनुवाद तकनीक, पारिभाषिक शब्दावली तथा अनुवाद से जुड़े अन्य विषयों की जानकारी दी गई, बल्कि परिचालन तथा सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा तत्संबंधी विषयों की भी जानकारी दी गई, ताकि स्टेशन संचालन नियम तथा अन्य तकनीकी अनुवाद करते समय विषय ज्ञान के अभाव से अनुवादकों द्वारा अनुवाद में कोई गलती न हो.

अंतिम सत्र में कर्मचारियों से जानकारी ली गई और मुख्यालय के राजभाषा अधिकारी एम. के. नागराजू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया.