नियमित रूप से लेट चल रही गाड़ियों का संचालन समय दुरूस्त किया जाए -गोहांई

रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई ने की पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा

गोरखपुर ब्यूरो : रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई ने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा तथा सभी विभाग प्रमुखों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई ने रेल राजस्व में वृद्धि के लिए माल लदान को बढ़ाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इसे अपने नियोजित प्रयासों से हम माल लदान में वृद्धि कर सकते हैं. हमें माल लदान के नए क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें रेलवे की ओर आकर्षित करना होगा तथा अधिक आटोमोबाइल लदान हेतु अधिक एनएमजी रेकों का उत्पादन करना होगा. उन्होंने मानव त्रुटि से होने वाले समयपालन ह्रास एवं दुर्घटनाओं को दूर करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी अनुशासित होकर कार्य करें, जिससे की सभी लक्ष्य समय से प्राप्त किए जा सकें.

रेल राज्यमंत्री ने रेल गाड़ियों के समयपालन पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन बड़े स्टेशनों पर सम्भव हो, वहां प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे अधिक से अधिक गाड़ियां प्लेटफार्मों पर रिसीव की जा सकें. उन्होंने कहा कि जो गाड़ियां नियमित रूप से लेट चल रही हों, उनका संचालन समय दुरूस्त किया जाए. यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार पर प्रकाश डालते हुए श्री गोहांई ने कहा कि स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे यात्रियों को शुद्ध पेयजल आसानी से उपलब्ध कराया जा सके.

उन्होंने कहा कि स्टेशनों एवं रेल परिसरों में उच्चस्तरीय साफ-सफाई रखी जाए और उनकी नियमित रूप से मानिटरिंग की जाए. श्री गोहांई ने कहा कि आज देशवासियों को भारतीय रेल से काफी अपेक्षायें हैं और इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमें नियोजित रूप से प्रयास करना है. रेल कर्मचारी सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं. इसके लिए वे प्रशंषा के योग्य हैं. भारतीय रेल में भर्ती नए कर्मचारियों की काउंसिलिंग की जाए, ताकि वे अपनी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें, जिससे भारतीय रेल नई ऊंचाईयों पर पहुँच सके.

इससे एक दिन पहले रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई ने अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा के साथ देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया.