मेंबर ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड ने की पूर्वोत्तर रेलवे के कार्यों की समीक्षा

जीएम ने संसाधनों की उपलब्धता पर आकृष्ट कराया मेंबर ट्रैक्शन का ध्यान

गोरखपुर ब्यूरो : मेंबर ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड घनश्याम सिंह ने शुक्रवार, 8 जून को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर के निरीक्षण दौरे के अंतर्गत महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल एवं सभी विभाग प्रमुखों के साथ महाप्रबंधक सभा कक्ष में आयोजित बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की उपलब्धियों एवं कार्य-प्रणाली की समीक्षा की. बैठक में अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुख, सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक एवं रेल विद्युतीकरण के अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक को संबोधित करते हुए मेंबर ट्रैक्शन घनश्याम सिंह ने कहा कि भारतीय रेल की उपलब्धियां रेलकर्मियों के समेकित प्रयासों का सुफल हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल पर आधारभूत ढ़ांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है. इस परिप्रेक्ष्य में रेलपथ के विद्युतीकरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण आवश्यक है. राष्ट्रहित में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही विद्युतीकरण रेल संचालन की दृष्टि से किफायती भी है.

घनश्याम सिंह ने कहा कि गत वर्ष लगभग 4087 रूट किमी. विद्युतीकरण कार्य संपादित किया गया. भारतीय रेल पर लोकोमोटिव का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है तथा इसकी उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल से सभी को बहुत अपेक्षाएं हैं. हम सब मिलकर उसे पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयत्न कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइटों की व्यवस्था हो जाने से विद्युत व्यय में कमी आने के फलस्वरूप रेल राजस्व की काफी बचत हो रही है. उन्होंने सौर ऊर्जा के भारतीय रेल पर बढ़ते प्रयोग एवं उससे होने वाले लाभ की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अनेक नीतिगत निर्णय लेकर सुधार की प्रक्रिया को गति प्रदान की जा रही है. संपूर्ण भारतीय रेल का विद्युतीकरण करने का निर्णय लिया गया है.

इसी प्रकार गाड़ियों की गति में वृद्धि, रोलिंग स्टाक की स्वीकृति, ऊर्जादक्ष उपकरणों के उपयोग तथा समस्त आवासीय परिसरों में एलईडी फिटिंग आदि से संबंधित निर्णय भी लिए गए हैं. मेंबर ट्रैक्शन ने कहा कि विद्युतीकरण में नए तरीके अपनाकर लागत में लगभग 25 प्रतिशत की कमी सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने छपरा-इलाहाबाद एवं औंड़िहार-भटनी रेल खंडों के विद्युतीकरण की प्रगति की समीक्षा भी की एवं पूर्वोत्तर रेलवे को टावर वैगनों की आपूर्ति किए जाने का आश्वासन भी दिया.

इसके पूर्व, महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने मेंबर ट्रैक्शन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मेंबर ट्रैक्शन घनश्याम सिंह के नेतृत्व में भारतीय रेल पर व्यापक स्तर पर रेलपथ का विद्युतीकरण किया गया है. ट्रैक्शन संबंधित व्यय में कमी आई है तथा सभी रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइटिंग के प्रावधान सहित अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं. उन्होंने संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में भी मेंबर ट्रैक्शन का ध्यान आकृष्ट किया. बैठक का संचालन मुख्य विद्युत सेवा अभियंता बी. राय ने किया.