झांसी मंडल को मिलीं कुल 12 शील्ड

????????????????????????????????????

उत्तर मध्य रेलवे में 63वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

झांसी, इलाहबाद ब्यूरो : उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में 63वें वार्षिक रेल सप्ताह समारोह के मुख्य कार्यक्रम के तहत 11 अप्रैल को महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे एम. सी. चौहान द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों, अधिकारियों, मंडलों, विभागों, कारखानों और स्‍टेशनों को पुरस्‍कार प्रदान किए गए.

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री चौहान ने उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, महिला संगठन की अध्यक्ष एवं सदस्याएं, एवं रेल सप्ताह के उपलक्ष्य में पुरस्कृत किए गए उत्तर मध्य रेलवे के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए 63वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर सभी का हार्दिक अभिनंदन किया.

महप्रबंधक ने अपने कर्मठ तथा प्रतिबद्ध रेलकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय रेल के विकास में रेलकर्मियों द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट कार्यों को हम सम्मानित करते हैं. साथ ही यह भी अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में इनके कार्यों एवं प्रयासों में और सुधार होगा तथा उनसे उनके अन्य सहकर्मियों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले सभी रेलकर्मियों को बधाई देते हुए पुरस्कार से वंचित रेलकर्मियों से भी यह कहना चाहता हूं कि रेल के विकास में उनका योगदान कहीं से कम नहीं है.

इस अवसर पर झांसी मंडल को सर्वोत्तम मंडल शील्‍ड, वाणिज्‍य विभाग दक्षता शील्‍ड, जनसंपर्क समग्र दक्षता शील्‍ड, कार्य दक्षता शील्‍ड, परिचालन विभाग दक्षता शील्‍ड, ट्रैक्शन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन शील्‍ड, निर्माण दक्षता शील्‍ड, ब्रिज शील्‍ड, लेखा विभाग दक्षता शील्‍ड, सर्वोत्‍तम कारखाना शील्‍ड एवं चिकित्‍सा शील्‍ड प्राप्‍त हुई. इसके अलावा झांसी मंडल को खेलकूद शील्ड भी प्राप्त हुई है.

झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र की उपस्थिति में वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, उल्‍लास कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी, एस. के. गौतम, मंडल परिचालन प्रबंधक, डी. के. गुप्‍ता, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्‍ठ जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुड़ेले सहित अन्‍य सात कर्मचारियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्‍कृत किया गया.