लोको पायलट पर बरकाकाना रनिंग रूम की छत गिरी

सिग्नल के खंभे से टकराकर दो लोको पायलट्स कि मौत

बरकाकाना : खस्ताहाल बरकाकाना रनिंग रूम में शनिवार, 31 मार्च को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरकाकाना रनिंग रूम के रूम नंबर 8 में मच्छरदानी के ऊपर अचानक छत का एक बड़ा टुकड़ा गिरा गया, जिसके कारण उस पलंग पर सो रहा एक लोको पायलट घायल होने से बाल-बाल बच गया. घटना कि जानकारी से मंडल के सभी संबंधित उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है.

घटना के समय रनिंग रूम में उपस्थित कई लोको पायलट्स का कहना था कि यदि मछरदानी नहीं होती, तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी और पलंग पर उस समय सो रहे लोको पायलट को गंभीर चोटें आ सकती थीं. उन्होंने कहा कि रनिंग रूम के कमरा नंबर 7, 8 और 9 की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. संबंधित एसएसई/वर्क्स को कमरा नंबर 7, 8 और 9 को खाली कराने और अल्टरनेट व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके लिए उसे मेमो भी दिया गया है.

उधर ब्रजराजनगर के लोको पायलट विशाल कश्यप और असिस्टेंट लोको पायलट दीपक कुमार कि पीछे देखने के समय एक सिग्नल के खंभे से टकराकर घटनास्थल पर ही असामयिक मौत हो गई. दोनों लोको पायलट एक गुड्स ट्रेन लेकर कोलाघाट रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. इस अत्यंत दुखद घटना के मद्देनजर अधिकारियों और सभी सीनियर लोको पायलट्स ने अपने सभी साथियों से आग्रह किया है कि वे गाड़ी संचालन के समय अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें.