कार्य समीक्षा बैठक में जीएम/पूर्वोत्तर रेलवे ने लिया समस्त कार्यों का जायजा

स्वच्छता और यात्री सुविधाओं की सतत् निगरानी की जाए -राजीव अग्रवाल, जीएम

गोरखपुर ब्यूरो : महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में 24 जनवरी को महाप्रबंधक सभाकक्ष में पूर्वोत्तर रेलवे पर कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा, सभी विभाग प्रमुख, इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक और सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से तीनों मंडलों के कार्यों, बजट आवंटन एवं उनके खर्च तथा कार्यों के पूरा होने की अवधि का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया.

बैठक में मद्वार कार्यों की प्रगति जैसे- ट्रैक नवीनीकरण, निर्माण, सिगनलिंग, विद्युत इत्यादि कार्यों सहित पुलों के निर्माण, कर्मचारी आवासों के निर्माण एवं मरम्मत, हाई मास्ट लाइटिंग, विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त लाइनों के निर्माण का कार्य, वासिंग पिट एवं यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य, विभिन्न स्टेशनों पर अतिरक्त प्लेटफार्मों का निर्माण, वर्कशॉप के कार्य, पुल निर्माण, गोरखपुर कैंट, नकहा जंगल, इलाहाबाद सिटी, वाराणसी सिटी स्टेशनों के सेटेलाइट स्टेशन बनाने और विभिन्न स्टेशनों पर गुड्स शेड के कार्य, स्टेशन एवं प्लेटफार्मों का उन्नयन, कंप्यूटरीकरण, यातायात सुविधा एवं यात्री सुविधाओं के कार्यों की गहन समीक्षा महाप्रबंधक द्वारा की गई.

महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने विभिन्न कार्यों के लिए आवंटित बजट के पूर्ण उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्ध ढ़ंग से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित एवं विलंबित कार्यों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा. महाप्रबंधक ने विशेष रूप से यातायात सुविधा, यात्री सुविधाओं, कंप्यूटरीकरण, कर्मचारियों के प्रशिक्षण तथा रेल लाइनों की मरम्मत एवं समयपालन, कार्यों की लगातार मानिटरिंग किए जाने का मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने निविदाओं का जल्दी निस्तारण कर मांगों की आपूर्ति शीघ्र करने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने कहा कि सभी रेल अधिकारी अपनी पूर्ण क्षमता से शीघ्र कार्यों का निष्पादन करें, जिससे कोई कार्य लंबित न रहे. उन्होंने स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं की सतत् निगरानी करने का भी निर्देश दिया.


पूर्वोत्तर रेलवे के टिकट जांच कर्मियों के साथ वाणिज्य अधिकारियों का ‘संवाद’

बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने में टिकट जांच कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है-सीसीएम

गोरखपुर ब्यूरो : रेलयात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह की अध्यक्षता में टिकट जांच कर्मचारियों के साथ एक ‘संवाद‘ स्थापित करने का प्रयास किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार, 25 जनवरी को वाणिज्य कार्यालय, गोरखपुर में किया गया. इस संवाद कार्यक्रम में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफएम राधेश्याम सहित वाणिज्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और तीनों मंडलों से आए लगभग 50 टिकट जांच कर्मचारियों ने भाग लिया.

‘संवाद‘ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है. यात्रियों के साथ शालीन व्यवहार तथा अपनी कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने से रेल की छवि उज्ज्वल बनेगी. उन्होंने कहा कि आप अपनी ड्यूटी की शुरूआत में ही पूरे कोच में दी जाने वाली सुविधाओं यथा- बिजली, पानी, बेड रोल आदि की सूक्ष्मता से जांच कर लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी यात्री से कोई शिकायत न मिले.

उन्होंने टिकट जांच कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पैंट्रीकार से मिलने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता एवं मूल्य पर भी पैनी नजर रखी जाए, जिससे यात्रियों को कोई समस्या न हो. प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि गाड़ियों में यात्रा के दौरान अपने कोच में अनधिकृत व्यक्तियों को यात्रा की अनुमति न दें, ताकि यात्रा कर रहे यात्रियों के सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. यात्रियों के सामान चोरी होने की स्थित में उनको पूरा सहयोग दें. इसके साथ ही एफआईआर फार्म को भरवाकर संबंधित जीआरपी को प्रेषित करने में उनकी मदद करें.

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफएम राधेश्याम ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टिकट जांच कर्मचारी यात्रियों के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर बनाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने बीमार एवं अशक्त यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह सही है कि टिकट जांच कर्मचारियों को कार्य के दौरान अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, परंतु उन्हें पूरा विश्वास है कि टिकट जांच कर्मचारी इन सभी समस्याओं का अपने धैर्य, शालीन एवं मधुर व्यवहार के साथ अपनी सूझबूझ से हल करने में सक्षम हैं.

‘संवाद‘ कार्यक्रम को उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएस, उप मुख्य दावा अधिकारी जे. पी. गौड़, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएम ए. के. सक्सेना, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/टिकट जांच भूपाल सिंह बृजवाल, प्रजेंटिंग ऑफिसर तरुण शुक्ला, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक/टिकट जांच वाई. पी. दुबे, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कोर्ट राजेश श्रीवास्तव, सचिव/मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पी. के. मिश्र, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/मुख्यालय जंग बहादुर राम सहित वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम में उपस्थित टिकट जांच कर्मचारियों ने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान हेतु कई सुझाव भी दिए. टिकट जांच कर्मचारियों ने अपने गंतव्य पर ठहरने हेतु रेस्ट हाउस की समुचित व्यवस्था, यात्रा के दौरान रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी आदि मुद्दों पर वाणिज्यि अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/टिकट जांच भूपाल सिंह बृजवाल ने किया.


फाइन आर्ट के छात्र-छात्राओं ने गोरखपुर स्टेशन को आकर्षक एवं दर्शनीय बनाया

गोरखपुर ब्यूरो : उत्तर प्रदेश दिवस के परिप्रेक्ष्य में दीनदयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय, गोरखपुर के फाइन आर्ट विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा 24 जनवरी को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आकर्षक वाल-पेंटिंग की गई और स्टेशन की दीवारों को दर्शनीय बनाया गया. इस अवसर पर स्टेशन निदेशक धीरेंद्र कुमार ने इन सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर स्टेशन निदेशक धीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्टेशन भवन एवं प्लेटफार्म पर बनाए गई वाल-पेंटिंग अत्यंत आकर्षक एवं शिक्षाप्रद हैं. उन्होंने कहा कि यह पेंटिंग्स स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करेंगी. इस मौके पर उन्होंने ने फाइन आर्ट के सभी छात्र-छात्राओं की कला-कृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

फाइन आर्ट के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में कुमारी सपना श्रीवास्तव, कुमारी मनिता, कुमारी पूजा चैधरी, आदित्य कुमार वर्मा, नितेश कुमार, संतोष कुमार, गिरिजेश कुमार, सुनील कुमार, संजय पासवान, इंद्रेश कुमार गुप्ता तथा जय प्रकाश आदि शामिल थे.

इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक पी. के. अस्थाना, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक डी. के. श्रीवास्तव, मैट्रन एस. के. श्रीवास्तव, वाणिज्य अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव, अजीत कुमार, हरेश्वर सिंह, पी. के. सिंह, वाणिज्य लिपिक मिर्जा हरीशबेग, प्लेटफार्म निरीक्षक जफर अहमद, वाणिज्य पर्यवेक्षक श्रीमती मुसर्रत जहां, प्रवर टिकट संग्राहक सरिता लाकड़ा एवं मुक्ता वारजा उपस्थित थे.