पूर्वोत्तर रेलवे: जीसीटी के माध्यम से माल परिवहन को बढ़ावा देने का प्रयास
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए अनेक अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में 4 तथा इज्जतनगर मंडल में 2 ‘गतिशक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो-टर्मिनल’ (जीसीटी) विकसित किए जा रहे हैं। अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर 3 नये मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल विकसित किये जा चुके हैं।
भारतीय रेल की ‘गतिशक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल’ (जीसीटी) योजना के अन्तर्गत माल परिवहन हेतु आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ ही माल परिवहन के नये क्षेत्रों को रेल की ओर आकर्षित करना है। भारतीय रेल पर अभी तक कुल 48 जीसीटी विकसित किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत टर्मिनल्स के विकास से उद्योगों को बहुत आसानी हो रही है।
इसके साथ ही रेल प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में माल परिवहन हेतु सामग्री उपलब्ध हो रही है। इसके लिए रेल भूमि प्रबन्धन नीति जारी की जा चुकी है। इसके तहत रेल भूमि का उपयोग कार्गो सम्बन्धित परियोजनाओं के लिए किया जा सकता है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर के एकीकृत विकास को मजबूती मिलेगी तथा भविष्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में गोरखपुर-आनन्दनगर खंड पर नकहा जंगल स्टेशन में मेसर्स हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, गोरखपुर हेतु गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो विकसित किया गया है। इसी प्रकार लखनऊ मंडल के गोरखपुर-बस्ती रेल खंड के सहजनवा रेलवे स्टेशन के पास मेसर्स अंकुर उद्योग लिमिटेड (स्टील डिवीजन) तथा इज्जतनगर मंडल के कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद खंड पर जशोदा स्टेशन पर मेसर्स अडानी एग्रो लाजिस्टिक्स (कन्नौज लिमिटेड) हेतु मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल बनाया गया है।
इन ‘गतिशक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो-टर्मिनल‘ का विकास हो जाने से पूर्वोत्तर रेलवे पर माल परिवहन में वृद्धि होगी।