January 16, 2023

उत्तर रेलवे से 9 जोड़ी ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे को स्थानांतरित

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे ने वर्ष-2022 में परिचालनिक सुगमता एवं यात्री सुविधा हेतु स्पेशल/पूजा/समर गाड़ियों को विशेष गाड़ियों के रूप में संचलन, नई गाड़ियों के संचालन, आवृति में वृद्धि, गाड़ियों के मार्ग में विस्तार किया है। बनारस एवं वाराणसी जंक्शन स्टेशन के उन्नयन के फलस्वरूप उत्तर रेलवे से 9 जोड़ी ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे को स्थानांतरित की गई हैं।

उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन से पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस/वाराणसी सिटी स्टेशन पर 9 जोड़ी गाड़ियों को स्थानांतरित किया गया, जिसमें 17323/17324 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जंक्शन से बनारस, 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 04202/04201 प्रतापगढ़-वाराणसी विशेष गाड़ी को वाराणसी जं. से बनारस, 14220/14219 लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 14265/14266 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 04249/04250 आनन्द विहार टर्मिनस-वाराणसी विशेष गाड़ी को वाराणसी जं. से बनारस, 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से वाराणसी सिटी, 19167/19168 अहमदाबाद- वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्थानांतरित किया गया।

स्पेशल/पूजा/समर गाड़ियों को विशेष गाड़ियों के रूप में अप्रैल से दिसमंबर, 2022 तक कुल 752 गाड़ियों के 16595 फेरे (ट्रिप) का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से किया गया। इस वित्त वर्ष में दिसम्बर, 2022 तक 05425/05426 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित गाड़ी, 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित गाड़ी एवं 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित गाड़ी तथा छोटी लाइन हेतु 05356/05355 मैलानी-बहराइच-मैलानी अनारक्षित गाड़ी सहित कुल 4 जोड़ी गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ किया।

14119/14120 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस की आवृत्ति में त्रिसाप्ताहिक से बढ़ाकर सप्ताह में 5 दिन की गई। इस दौरान 4 जोड़ी गाड़ियों का मार्ग विस्तार किया गया, इसमें 05440/05441 सीवान-मसरख-सीवान अनारक्षित गाड़ी का थावे तक, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया मेमू का प्रयागराज रामबाग तक, 12555/12556 गोरखपुर-हिसार- गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस का बठिण्डा तक तथा 14213/14214 वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का बहराइच तक मार्ग विस्तार किया गया।