November 9, 2022

सतीश कुमार ने ग्रहण किया महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का पदभार

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और यात्रा अनुभव में निरंतर सुधार के लिए काम करना तथा तेजी से बढ़ते यातायात को संभालने के लिए क्षमता वृद्धि हमारी प्राथमिकता रहेगी: सतीश कुमार, GM/NCR

सतीश कुमार ने महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया। सोमवार, 08.11.2022 को प्रयागराज पहुंचने पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में उन्होंने अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया।  बैठक में सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक, शाखा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

ज्ञात हो कि सतीश कुमार, एमएनआईटी जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक हैं और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (इग्नू) से ऑपरेशन मैनेजमेंट तथा पीजीसीसीएल (साइबर लॉ) में पीजी डिप्लोमा हासिल किया है।

सतीश कुमार भारतीय रेल यांत्रिक अभियांत्रिकी सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी रेल सेवा मार्च, 1988 में प्रारंभ की और उन्हें भारतीय रेल में काम करने का 34 वर्षों का समृद्ध अनुभव है।

इससे पहले वह मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन और बीएलडब्ल्यू (डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी), पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर तथा पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स में काम किया। उन्होंने 1996 में यूएनडीपी कार्यक्रम के तहत टोटल क्वालिटी प्रबंधन में प्रशिक्षण प्राप्त किया था और साथ ही अपने करियर में कई परियोजनाओं का दायित्व संभाला है।फॉग सेफ डिवाइस में सुधार लाने में उनका विशेष योगदान रहा है। यह डिवाइस कोहरे की अवधि में सुरक्षित ट्रेन संचालन में बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई है।

उन्होंने अप्रैल, 2017 से अप्रैल, 2019 तक उत्तर रेलवे में मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ मंडल के रूप में भी काम किया। डीआरएम/लखनऊ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में ढ़ांचागत कार्य पूरे किए गए। कुंभ, 2019 के दौरान उनके कार्यों की सभी स्तरों पर सराहना की गई। यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी जिसको उनके नेतृत्व में लखनऊ डिवीजन टीम द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण करने से पहले, उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और यात्रा अनुभव में निरंतर सुधार के लिए काम करना तथा तेजी से बढ़ते रेल यातायात को संभालने के लिए क्षमता वृद्धि हमारी प्राथमिकता रहेगी।

#SatishKumar #GMNCR #NorthCentralRailway #Prayagraj