August 2, 2022

अपग्रेडेड ई-निरीक्षण वेब-पोर्टल का जीएम/उ.म.रे. ने किया उद्घाटन

पोर्टल का मूल वर्जन वर्ष 2019 में हुआ था लांच

प्रयागराज ब्यूरो: महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने, साप्ताहिक संरक्षा और समयपालन समीक्षा बैठक के दौरान ई-निरीक्षण के अपग्रेडेड संस्करण 2.0 का शुभारंभ किया। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रधान विभाग प्रमुखों सहित  डीआरएम प्रयागराज, आगरा एवं झांसी मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

मुख्य प्रबंधक/आईटी अंकुर चंद्रा ने पावरपॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ई-निरीक्षण ऑनलाइन वेब पोर्टल के बारे में जानकारी दी। यह पोर्टल उत्तर मध्य रेलवे के सूचना प्रौद्योगिकी सेल द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है। पोर्टल को मूल रूप से 1 जनवरी 2019 को लांच किया गया था।

पिछले 3.5 वर्षों में इस पोर्टल के माध्यम से अब तक 6000 से अधिक निरीक्षण ऑनलाइन किए जा चुके हैं। इसका उद्देश्य ऑनलाइन निरीक्षण नोट बनाना और अनुपालन निगरानी है, इसके फलस्वरूप पेपरलेस कार्यप्रणाली और निरीक्षण नोट के अनुपालन को त्वरित करने को बढ़ावा मिलेगा।

पोर्टल के नए संस्करण में कई नई विशेषताएं हैं जिनमें विस्तृत उन्नत डैशबोर्ड सहित अनुपालनों के अद्यतन, दस्तावेज़ अपलोडिंग, आर्काईविंग और पुल बैक विकल्प आदि शामिल हैं।

इस पहल के बारे में बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी और उपयोगी पहल है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उत्तर मध्य रेलवे  में सभी निरीक्षण इस पोर्टल के माध्यम से ही क्रियांवित किए जाएं। इसके माध्यम से अनुपालन की ऑनलाइन निगरानी में भी मदद मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आई कमियों को त्वरित रूप से दूर करने में भी इससे सहायता मिलेगी।

बैठक के दौरान आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के कार्यों के साथ विभिन्न संरक्षा और समयपालन मुद्दों पर चर्चा की गई।