झांसी मंडल: चार स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के कुशल मार्गदर्शन में झांसी मंडल के चार स्टेशनों पामां, रसूलपुर गोगामऊ, भीमसेन तथा आंतरी स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न किया गया।
झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – कानपुर खंड पर लाइन के दोहरीकरण के तीन स्टेशनों – पामां, रसूलपुर गोगामऊ, भीमसेन पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न हुआ, जिससे ट्रेनों का संचालन आसानी के साथ किया जा सकता है। इस संस्थापन से पामां (43 रूट), रसूलपुर गोगामऊ (64 रूट), भीमसेन (134 रूट) की उपलब्धता होगी।
वहीं धौलपुर-बीना खंड की तीसरी लाइन को जोड़ने के साथ आंतरी स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि यह कम्प्युटरीकृत सिग्नल प्रणाली है जिसमें गाड़ी के रूट को आसानी से बदला जा सकता है। इस प्रणाली की स्थापना से रेलगाड़ियों की समयबद्धता में सुधार के साथ संरक्षा भी बेहतर होती है। इससे पूर्व इन स्टेशनों पर पैनल इंटरलॉकिंग की व्यवस्था थी।