July 28, 2022

पूर्वोत्तर रेलवे: 28 स्टेशनों पर फहराएगा 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज

18 स्टेशनों पर स्थापित हो चुका 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज, शेष 10 स्टेशनों पर स्थापना का कार्य प्रगति पर है!

गोरखपुर ब्यूरो: देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे पर भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के 28 स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज (मॉनूमेंटल फ्लैग) लगाने के लिए चिन्हित किया गया है, जिनमें से 18 स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापित कर दिए गए हैं। शेष 10 स्टेशनों पर इन्हें लगाए जाने का कार्य चल रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के 18 स्टेशनों – गोरखपुर, छपरा, बनारस, बलिया, सीवान, देवरिया, मऊ, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी सिटी, आजमगढ़, गाजीपुर सिटी, पडरौना, गोपालगंज, इज्जतनगर, फर्रूखाबाद, पीलीभीत, बदायूँ एवं कन्नौज – पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज लगाए जा चुके हैं।

शेष बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बहराइच, हल्द्वानी, रूद्रपुर सिटी एवं कासगंज स्टेशनों पर यह कार्य प्रगति पर है।

इसके अतिरिक्त आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशनों – चौरीचौरा एवं बलिया पर 18 से 23 जुलाई तक “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” का आइकॉनिक सप्ताह आयोजित किया गया। इस आइकॉनिक सप्ताह के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत, वीडियो फिल्म, फोटो प्रदर्शनी, स्टेशन की सजावट, सेल्फी प्वाइंट तथा जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उद्घोषणा जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।